*दिल्ली में लगेगा एशिया का सबसे बड़ा कालीन मेला: 14-17 अप्रैल तक भारत मंडपम में इंडिया कार्पेट एक्सपो*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा 14 से 17 अप्रैल के बीच चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में करने जा रही। जिसके लिए स्टालों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इंडिया कार्पेट एक्सपो एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेले में से एक है। जो खरीदारों के लिए एक ही छत के नीचे सर्वोच्च हस्तनिर्मित कालीन और अन्य फर्श कवरिंग प्राप्त करने के लिए एक आदर्श मंच के रुप में कार्य करता है। यह भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों और अन्य फर्श कवरिंग की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने तथा विदेशी कालीन खरीदारों के लिए भारतीय बुनकरों के बुनाई कला कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द्विवर्षीय रुप से आयोजित किया जाता है।
प्रथम भारतीय कालीन मेला का आयोजन वर्ष 2001 में किया गया था। इस श्रृंखला में अक्टूबर-2024 तक कुल 47 शो आयोजित किए जा चुके हैं। सीईपीसी द्वारा वर्ष में दो मेले का आयोजन किया जाता चला आ रहा है। लेकिन पिछले वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कालीन मेले का आयोजन सीईपीपी द्वारा नहीं किया गया था।
दुनियाभर के ग्राहकों को आमंत्रण
सीईपीसी के सीओए सदस्य मो.वासिफ अंसारी ने बताया कि इंडिया कार्पेट एक्सपो एक बी-2-बी इंवेंट है। जो पूरी तरह से विदेशी खरीदारों पर केंद्रित है। सीईपीसी फेयर के लिए दुनियाभर के ग्राहकों को आमंत्रित करती है। इस मेले के लिए भी दुनियाभर के कालीन खरीदारों को आमंत्रित किया जाएगा। ताकि आयोजन होने वाले फेयर में जो भी निर्यातक अपने स्टालों को लगाए। उनको फेयर से व्यापार उत्पन्न हो सकें और उन्हें फायदा मिलें।
Feb 08 2025, 19:19