बेरमो की आरमो पंचायत में खदान में ब्लास्ट से लोगों के घर में दरारें
बेरमो की आरमो पंचायत की नई बस्ती के ग्रामीण सीसीएल गोविंदपुर की खदान में होने वाली ब्लास्टिंग से वर्षों से परेशानी झेल रहे हैं। इस कारण वे लोग हमेशा भय के साए में जीने को विवश हैं। ब्लास्टिंग के कारण नई बस्ती के कई घरों में दरारें आ चुकी हैं।
![]()
गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर गोविंदपुर की खदान है और यहां पर सीसीएल कोयला निकालने के लिए ब्लास्टिंग करती है।
ब्लास्टिंग होने से गांव में कंपन होती है, जिससे घरों में दरारें हो गई हैं। नई बस्ती में लगभग ढाई सौ घर हैं। जहां 1100 से अधिक लोग रहते हैं। गांव के घरों के अलावा गांव में एक सरकारी स्कूल है।
ब्लास्टिंग होने के कारण स्कूल में भी दरारें हो गई हैं। स्कूल में 100 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे के बीच ब्लास्टिंग होती है। जब ब्लास्टिंग की जाती है, उस वक्त घरों में रहने वाले लोग कंपन महसूस करते हैं। ब्लास्टिंग की समस्या को झेल रहे ग्रामीण सीसीएल प्रबंधन से भी अपनी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Feb 08 2025, 19:11