/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *दिल्ली में लगेगा एशिया का सबसे बड़ा कालीन मेला: 14-17 अप्रैल तक भारत मंडपम में इंडिया कार्पेट एक्सपो* Bhadohi
*दिल्ली में लगेगा एशिया का सबसे बड़ा कालीन मेला: 14-17 अप्रैल तक भारत मंडपम में इंडिया कार्पेट एक्सपो*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा 14 से 17 अप्रैल के बीच चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में करने जा रही। जिसके लिए स्टालों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इंडिया कार्पेट एक्सपो एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेले में से एक है। जो खरीदारों के लिए एक ही छत के नीचे सर्वोच्च हस्तनिर्मित कालीन और अन्य फर्श कवरिंग प्राप्त करने के लिए एक आदर्श मंच के रुप में कार्य करता है। यह भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों और अन्य फर्श कवरिंग की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने तथा विदेशी कालीन खरीदारों के लिए भारतीय बुनकरों के बुनाई कला कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द्विवर्षीय रुप से आयोजित किया जाता है।

प्रथम भारतीय कालीन मेला का आयोजन वर्ष 2001 में किया गया था। इस श्रृंखला में अक्टूबर-2024 तक कुल 47 शो आयोजित किए जा चुके हैं। सीईपीसी द्वारा वर्ष में दो मेले का आयोजन किया जाता चला आ रहा है। लेकिन पिछले वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कालीन मेले का आयोजन सीईपीपी द्वारा नहीं किया गया था।

दुनियाभर के ग्राहकों को आमंत्रण

सीईपीसी के सीओए सदस्य मो.वासिफ अंसारी ने बताया कि इंडिया कार्पेट एक्सपो एक बी-2-बी इंवेंट है। जो पूरी तरह से विदेशी खरीदारों पर केंद्रित है। सीईपीसी फेयर के लिए दुनियाभर के ग्राहकों को आमंत्रित करती है। इस मेले के लिए भी दुनियाभर के कालीन खरीदारों को आमंत्रित किया जाएगा। ताकि आयोजन होने वाले फेयर में जो भी निर्यातक अपने स्टालों को लगाए। उनको फेयर से व्यापार उत्पन्न हो सकें और उन्हें फायदा मिलें।

भारतीय प्रवासियों संग दुर्व्यवहार पर भड़के कांग्रेसी, भदोही कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में जिला कांग्रेस कमेटी ने अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां पहनाकर भारत भेजा गया,जो अत्यंत शर्मनाक है।

पूर्व विधायक प्रत्याशी वसीम अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा कि जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अच्छे संबंधों का दावा करते हैं,तो फिर भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार क्यों किया गया। वरिष्ठ नेता हसनैन अंसारी और सुरेश चंद मिश्रा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्व गुरु होने का दावा करने वाली सरकार इस मुद्दे पर मौन क्यों हैं उन्होंने विदेश मंत्रालय की भूमिका पर भी सवाल उठाए और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानना चाहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, माबूद खान, राजेश्वर दूबे, नाजिम अली, सुबूकतगीन अंसारी, शमशीर अंसारी,शिवपूजन मिश्रा,परवेज हाशमी, विमलेश पाल, नितिन सिंह, राम सिंह, नरेश मिश्रा बाला, धीरज मिश्रा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

*कोइरौना में माघ मास का विशेष आयोजन: 30 साल से अखंड कीर्तन की परंपरा,गूज रहा भक्तों का जयकारा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के पवित्र सेमराध नाथ धाम में माघ मास का विशेष आयोजन चल रहा है। गंगा तट पर स्थित इस धाम में पिछले 30 वर्षों से अखंड श्री सीताराम नाम संकीर्तन की परंपरा अटूट रुप से जारी है।

कल्पवास मेले में श्रद्धालुओं की भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। कल्पकुटी आश्रम के महंत करुणा शंकर दास जी महाराज के अनुसार, इस वर्ष मेले का 30 वां आयोजन है। मेले की खास बात यह है कि पुरुष रात्रि में और महिलाएं दिन में हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष अखंड कीर्तन करती है। संकीर्तन का यह 25 वां दिन है और यह पूरे माघ मास तक निरंतर चलेगा। मेले में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा दूर - दराज से आई कीर्तन मंडलियां भी भाग ले रही है।

भक्तजन गंगा स्नान के साथ - साथ धार्मिक प्रवचनों का लाभ भी ले रहे हैं। संकीर्तन स्थल पर भजन - कीर्तन में लीन श्रद्धालु गहरी आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से कल्पावासियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।

साध्वी मनोरमा की राम कथा से गूंजा सेमराध नाथ धाम: हजारों श्रद्धालुओं ने सुनी कथा,माघ मास में कल्पवासियों की उमड़ी भीड़

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही के गंगा तट पर स्थित सेमराध नाथ धाम में पूर्ण माघ मास के दौरान चल रहे कल्पवासी मेले में साध्वी मनोरमा की राम कथा ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। साध्वी जी ने अपने प्रवचन में भगवान राम के जीवन से जुड़े आदर्शों और मर्यादाओं का विस्तृत वर्णन किया।‌ कथा के दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयघोष से पूरे मेला क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। साध्वी मनोरमा ने अपने ओजस्वी प्रवचन में बताया कि भगवान राम केवल एक राजा ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। माघ मास के इस पावन अवसर पर सेमराध नाथ धाम में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मेले में गंगा स्नान, धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन और भंडारे जैसी आध्यात्मिक गतिविधियां निरंतर चल रही है।

मेला प्रबंधन समिति ने बताया कि आगामी दिनों में और भी प्रख्यात संत - महात्माओं के प्रवचनों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। कल्पवासी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में सराबोर है।

*बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे सात झोलाछाप पर मुकदमे की सिफारिश*

178 को नोटिस जारी जवाब न देने वालों पर भी होगी कार्रवाई

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बिना डिग्री के क्लिनिक चला रहे सात झोलाछाप डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की है। सीएमओ के आदेश के बाद झाेलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। सीएमओ की ओर से 178 नीम हकीमों को नोटिस जारी किया गया था। 69 ने नोटिस वापस किया। वहीं जांच पड़ताल के बाद सात पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।जिले में अक्सर झोलाछाप चिकित्सकों को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं। दिसंबर में सीएमओ डॉ. एसके चक ने 178 झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस जारी किया था। सीएमओ ने सभी से सात दिन के अंदर जवाब मांगा था। सीएमओ की नोटिस के बाद तमाम झोलाछाप बचने की जुगत में लग गए। सीएमओ की नोटिस के बाद अब तक 69 ने नोटिस वापस कर दिया है। वहीं नौ ने क्लीनिक न चलाने का शपथ पत्र दिया। इसके अलावा दो क्लिनिक के अनुसार उनका यूनानी में पंजीकरण है। नोटिस जारी होने के दो सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक 89 ने नोटिस का जवाब देना जरूरी नहीं समझा। अब तक इन नोटिसों का जवाब आना बाकी है। नोटिस आने के बाद सीएमओ के स्तर से जांच कराया गया। इसके बाद सात क्लिनिक संचालक ऐसे मिले, जो बिना डिग्री के ही क्लिनिक चला रहे थे। सीएमओ ने इन सभी के खिलाफ मुकदमे की संस्तुति की। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि बीते 178 को नोटिस जारी किया गया था। इसमें सात ऐसे मिले, जो बिना डिग्री के ही क्लिनिक चल रहे थे। इन सभी के खिलाफ मुकदमे की संस्तुति कर दी गई है। वहीं नोटिस का जवाब न देने और जिन लोगों ने जवाब दिया भी है। उन सभी की गोपनीय जांच कराई जाएगी और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महाकुंभ भगदड़ में मृतकों की सूची छिपाने का आरोप, विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन के नेतृत्व में जुटे कांग्रेस जनों ने मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर महाकुंभ मे हुए भगदड मे मृत तथा घायल श्रद्धालुओं की सूची प्रकाशित कराने को राज्य सरकार को निर्देशित किए जाने के सम्बंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डाॅ राजेंद्र कुमार दूबे राजन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी जी ने कहा कि भदोही कांग्रेस दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्राथना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते है, एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना करते हुए उन्हें समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की कामना करते है।,

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शाही स्नान में कितने लोग स्नान किए हैं यह आंकड़ा उसी दिन शाम को जारी कर देते है परंतु 5 दिन बीत जाने के बाद भी मौनी अमावस्या के दिन कितने लोग मृत्यु हुई, कितने लोग घायल हैं या कितने लोग लापता हैं आंकड़ा जारी नहीं कर पा रहे हैं। यह भगदड़ प्रशासन की प्रबंधन तथा आम श्रद्धालुओं पर वीआईपी श्रद्धालुओं को तरजीह देने के कारण हुआ .उत्तर प्रदेश सरकार को इससे सीख लेते हुए भविष्य के शाही स्नान में और अधिक चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश चंद मिश्रा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हसनैन अंसारी जी ने राज्यपाल महोदय से मांग करते हुए कहा कि मृत ,घायल तथा लापता श्रद्धालुओं की सूची जल्द से जल्द जारी हो ताकि जो लोग पीड़ित है उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, राजेश्वर दुबे, दीनानाथ दुबे, सुबूकतगीन अंसारी,सुरेश चंद उपाध्याय, संतोष सिंह बघेल, त्रिलोकी नाथ बिंद,नाजिम अली, अवधेश पाठक, महेश मिश्रा, शबाना खातून, राजेन्द्र मौर्या,शमशीरअहमद, राम सजीवन गौतम,शक्ति मिश्रा, शिव पूजन मिश्रा, नितिन सिंह, धीरज मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

*अरूण कुमार दूबे साइबर थाना के न‌‌ए प्रभारी: 9 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों की न‌ई तैनाती, विष्णुप्रभा सिंह ज्ञानपुर थानाध्यक्ष*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिले में पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जनहित में शांति और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 8 निरीक्षक और 1 उपनिरीक्षक की नई तैनाती की गई है।

महत्वपूर्ण बदलावों में निरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज से विवेचना सेल में भेजा गया है। श्याम बिहारी को पुलिस लाइन्स से गोपीगंज का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। साइबर थाना के प्रभारी श्याम बहादुर यादव को एसओजी/सर्विलांस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।ज्ञानपुर के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार दुबे को साइबर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। कोईरौना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को साइबर थाना भेजा गया है, जबकि राम सरीख गौतम को पुलिस लाइन्स से कोईरौना का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

इस फेरबदल में एकमात्र महिला अधिकारी उपनिरीक्षक विष्णुप्रभा सिंह को चौकी प्रभारी चौरी से ज्ञानपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। निरीक्षक बृजेश सिंह को एसओजी/सर्विलांस से साइबर थाना और छोटक यादव को ज्ञानपुर थाने से पुलिस लाइन्स भेजा गया है।एसपी ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

*भदोही में नाम बदलकर चल रहे सील पैथोलॉजी सेंटर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्वास्थ्य विभाग की कृपा कहें या संचालकों की मनमानी। एक साल पूर्व सील होने वाले पैथालॉजी व क्लीनिक फिर से संचालित होने लगे हैं। एक, दो नहीं करीब छह से सात की संख्या में ऐसे सेंटर नाम बदलकर चल रहे हैं। सेंटर के नाम में न्यू या अन्य शब्द जोड़कर पंजीकरण करा लिया जाता है। उसके बाद पहले जैसे कामकाज शुरू हो जाता है। जिले की आबादी 20 लाख के करीब है। सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए दो जिला, छह सीएचसी,17 पीएचसी और 206 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। इसके अलावा करीब 141 निजी अस्पताल पंजीकृत हैं। वहीं 200 से अधिक क्लीनिक और 50 अधिक पैथोलॉजी संचालित है। मानक पूर्ण न करने पर स्वास्थ्य विभाग ने 2023 और 2024 में पांच अस्पतालों को सील किया, जबकि नीम - हकीमों पर मुकदमा दर्ज कराया। कुछ दिनों तक बंद रहने वाले पैथालॉजी सेंटर और क्लीनिक को चार से छह महीने में कुछ दूरी पर संचालित कर दिया जाता है। जैसे आर्दश पैथोलॉजी सेंटर को सील किया गया तो न्यू आदर्श के नाम से पंजीकरण कराकर संचालन फिर से काम शुरू कर देते हैं।विभागीय कृपा से यह खेल वर्षों से चल रहा है। बताते चलें कि हाल ही में 178 नीम हकीम को नोटिस जारी किया गया। इसमें से सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही, औराई के चार अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए जा रहे हैं।

खामियां और शिकायत मिलने पर एक साल में पांच अस्पतालों को सील किया गया है। 11 क्लीनिक संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। यदि ऐसे क्लीनिक संचालन कहीं पर अस्पताल चला रहें हैं तो सूचना मिलने पर कार्रवाई होगी।

डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही

वसंत पंचमी: भदोही के सभी गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के प्रसिद्ध सेमराध नाथ धाम में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर सोमवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। कल्पवासी घाट से लेकर पक्के घाट तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जहां हजारों भक्तों ने गंगा में पवित्र स्नान कर पुण्य प्राप्त किया। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सोमवार जिले गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।

माघ महीने के इस विशेष स्थान पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सीतामढ़ी, रामपुर, बेहरोजपुर, और सेमराध गंगा घाट समेत जिले के प्रमुख गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सेमराध नाथ गंगा घाट पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह,अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य और उप जिलाधिकारी अरुण कुमार गिरी ने घाटों का निरीक्षण किया और तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने में वसंत पंचमी का विशेष महत्व है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा के साथ - साथ गंगा स्नान पर भी विशेष महत्व माना जाता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती और ज्ञान में वृद्धि होती है। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने बाबा सेमराध नाथ के मंदिर में दर्शन - पूजन किया। मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गई, जहां सभी ने विधि - विधान से पूजा - अर्चना कर सुख - समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थी‌ स्थानीय लोगों के अनुसार, वसंत पंचमी पर सेमराध नाथ धाम में श्रद्धालुओं का आगमन एक प्राचीन परंपरा है,जो वर्षों से अनवरत जारी है। भारी भीड़ के बावजूद, पुलिस और प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।

*25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में धराया: भदोही में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार,पैर में लगी गोली,2 तमंचे बरामद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के थाना ऊंज क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में एक और अपराधी को भी पकड़ा गया है। मुख्य आरोपी जिबराईल उर्फ गूंगा उम्र 28 वर्ष गोपीगंज थाना क्षेत्र के सराय जगदीश का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार,बसही नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। आत्मरक्षा में की फायरिंग में जिबराईल के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों अपराधियों से दो अवैध तमंचे (315 बोर) दो खोखा, कारतुस और दो जिंदा कारतूस बरामद किया किए गए हैं। जिबराईल गोपीगंज का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जो वाहन चोरी कर उनका इस्तेमाल पशु तस्करी में करता था।

फाॅरेंसिक टीम मौके का निरीक्षण कर रही है और पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।