भारतीय प्रवासियों संग दुर्व्यवहार पर भड़के कांग्रेसी, भदोही कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में जिला कांग्रेस कमेटी ने अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां पहनाकर भारत भेजा गया,जो अत्यंत शर्मनाक है।
पूर्व विधायक प्रत्याशी वसीम अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा कि जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अच्छे संबंधों का दावा करते हैं,तो फिर भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार क्यों किया गया। वरिष्ठ नेता हसनैन अंसारी और सुरेश चंद मिश्रा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्व गुरु होने का दावा करने वाली सरकार इस मुद्दे पर मौन क्यों हैं उन्होंने विदेश मंत्रालय की भूमिका पर भी सवाल उठाए और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानना चाहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, माबूद खान, राजेश्वर दूबे, नाजिम अली, सुबूकतगीन अंसारी, शमशीर अंसारी,शिवपूजन मिश्रा,परवेज हाशमी, विमलेश पाल, नितिन सिंह, राम सिंह, नरेश मिश्रा बाला, धीरज मिश्रा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Feb 08 2025, 13:14