सरस्वती पूजा के अवसर पर मारवाड़ी विद्यालय झरिया में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
झरिया: सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मारवाड़ी विद्यालय झरिया में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश देवरलिया, संयुक्त सचिव प्रमोद जलूका , दीपक अग्रवाल, प्रबंध समिति अध्यक्ष ललित कटेसरिया ने संयुक्त रूप से किया।
छात्र-छात्राओं ने रेन हार्वेस्टिंग विंडमिल वॉटर प्यूरीफायर'', कॉसेस ऑफ़ कैंसर ,इलेक्ट्रिक सर्किट, रोबोट फन ,वोल्कानो लाइटिंग, कंडक्टर वाटर पंप और मिनी कूलर, रोड लाइट प्रोजेक्ट सोलर इलेक्ट्रिसिटी रोबोट ग्रीनहाउस जैसे दो दर्जन से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए थे।
निर्णायक के रूप में प्रखंड झरिया श्री प्रवीण झा एवं अजय पाल मौजूद थे। निर्णायक द्विवेदी सभी मॉडलों का निरीक्षण कर अपनी अभिव्यक्ति प्रदान की जिसके आधार पर प्रथम श्रेणी द्धितीय एवं तृतीय श्रेणी प्रदर्शन को प्रदान किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल रेन इनफार्मेशन मॉडल की सराहना दर्शकों ने की।
मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण भुजरिया संयुक्त सचिव महेश जलूका अनूप लीलहा ,कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, अधिवक्ता विनोद शर्मा, प्रकाश शर्मा, अनिल केजरीवाल अजय अग्रवाल अमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक एम मिश्र,सह प्रभारी मनोज रवानी, वरीय शिक्षिका रेखा पोद्दार ने किया।विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान शिक्षक संजय भट्ट, रेखा पोद्दार ,ज्योति कुमार साव छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया था।
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजीत जायसवाल नागेंद्र प्रसाद, शिक्षिका माधवी वर्मा, प्रीति केसरी, पूनम कुमारी स्वीटी हाजरा, कविता गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
Feb 03 2025, 20:25