राहुल गांधी का अरविंद केजरीवाल को चैलेंज: "दिल्ली का बदबूदार पानी पीकर दिखाएं"
दिल्ली चुनाव में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कोई दल किसी को नहीं छोड़ रहा भले ही वे कुछ समय पहले तक साथ मिलकर काम कर रहे हों. इसके बाद भी राजनीतिक बयानबाजी जारी है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दे दी है.
राहुल गांधी ने कहा केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि जो ‘बदबूदार पानी’ दिल्ली में सप्लाई किया जाता है, वह एक गिलास वही पानी पीकर बता दीजिए.
उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल जी ने कहा था कि यमुना को साफ करूंगा और नहाऊंगा. यमुना का पानी छोड़ दो केजरीवाल जी आप दिल्ली का पानी पीकर के दिखाओ. इसके बाद हम आपसे अस्पताल में ही मुलाकात करेंगे. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की तरह केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं.
मोदी और कांग्रेस की लड़ाई में आए केजरीवाल
राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के बीच लड़ाई चल रही थी. जब यह लड़ाई चल रही थी, तब अरविंद केजरीवाल आए और बिजली के खंभे पर चढ़ गए और दावा किया कि वह नयी राजनीति लाएंगे, भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, यमुना के पानी और दिल्ली को साफ करेंगे और भाईचारा फैलाएंगे.
राहुल ने शीश महल पर केजरीवाल को घेरा
राहुल गांधी ने जनसभा के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक तरफ दिल्ली की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है. तो वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल झूठे वादे करके सत्ता में आए. आते ही शीश महल में बैठ गए. अपनी टीम के साथ ही मिलकर उन्होंने करोड़ों का भ्रष्टाचार कर दिया है.
केजरीवाल की टीम में एक भी दलित नहीं- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी राजनीति गरीबों के लिए है, लेकिन उनकी टीम में पिछड़े और दलित समुदायों या अल्पसंख्यकों मुसलमानों, सिखों का एक भी व्यक्ति नहीं है. इस दौरान उन्होंने टीम केजरीवाल की लिस्ट दिखाई.
जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, राघव चड्डा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और अवध ओझा के नाम शामिल थे. उन्होंने कहा कि ये अपनी टीम बनाते हैं, लेकिन जब आपके खिलाफ हिंसा होती है, तो केजरीवाल नहीं दिखते हैं.
Feb 03 2025, 10:19