/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz किशनगंज: परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी, सात छात्राएं इंटर परीक्षा से वंचित Bihar
किशनगंज: परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी, सात छात्राएं इंटर परीक्षा से वंचित
किशनगंज: परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी, सात छात्राएं इंटर परीक्षा से वंचित
बजट में बिहार को मिले तोहफे ने साबित किया पीएम मोदी बिहारवासियों से करते है बहुत प्यार : शाहनवाज हुसैन

डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को कई बड़ी सौगात दी गई है। इधर इस बजट को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। विपक्ष जहां इस बजट को पुराना और निराशाजनक बता रहा है। वहीं सत्ता पक्ष द्वारा इसकी सराहना की जा रही है।

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री केंद्रीय सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट में बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खजाना खोल दिया है। आम बजट 2025-26 में बिहार के लिए तोहफों की बारिश कर दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक और बिहार को समर्पित बजट है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लिए इतना शानदार बजट देखकर फिर साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और बिहार के लोगों से बहुत प्यार करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि बिहार और बिहारवासी तरक्की करें और उनके सभी सपने पूरे हों।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बजट में बिहार के किसानों, युवाओँ, उद्यमियों, कारोबारियों, युवा एवं महिलाएँ हर किसी की फिक्र की गई है। उन्होंने कहा कि आम बजट 2025-26 विकसित भारत का संकल्प पूरा करने का रोडमैप है तो विकसित बिहार का भी रोड मैप है।उन्होंने कहा कि आम बजट 2025-26 में पूरे देश के किसान, गरीब, महिलाएं, बच्चे, मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए सौगात के साथ बिहार को भी कई सौगातें दी गई हैं। बिहार के मखाना किसानों को उत्पादन, प्रोसेसिंग और मार्केंटिंग में मदद के लिए मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान हुआ है तो उद्योग, उद्यमिता एवं अन्य क्षेत्रों में बिहार की ऊंची उड़ान के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का ऐलान हुआ है। इसके साथ ही पटना और बिहटा एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा। मिथिलांचल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से विशेष सौगात के रुप में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए भी वित्तीय मदद ऐलान हुआ है जिससे 50 हजार हेक्टेयर में खेती करने वाले किसान लाभांवित होंगे।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की भी स्थापना की जाएगी, जिसका उद्देश्य पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देना है। बजट में बिहार में आईआईटी के भी विस्तार का ऐलान खुशखबरी है। इसके अलावा आम बजट 2025-26 में अन्य ऐलानों से भी बिहार के किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग एवं युवाओं को रोजगार, आय वृद्धि एवं अन्य अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्होंने ने कहा कि आम बजट 2025-26 में बिहार और बिहार के लोगों का विशेष ध्यान रखने और सौगातों की भरमार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का जितना आभार व्यक्त किया जाए कम है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी द्वारा उपहार स्वरुप दी गई मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी में बजट पेशकर भी बिहार का मान बढ़ाया है । उऩ्होंने कहा कि ये दर्शाता है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार और बिहार वासियों का कितना सम्मान करती हैं।

जमीन विवाद में एक परिवार के दो पक्षों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत, एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रुप से घायल

डेस्क : बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में एक पक्ष से एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बिलट चौक के पास 10 धुर जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में पथराव के दौरान एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में खड़गपुर निवासी अशोक ठाकुर, दशरथ ठाकुर, अरुण ठाकुर, मनीष ठाकुर और विभा देवी को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, उनके पट्टीदार पशुपति ठाकुर और रविंद्र ठाकुर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज की और महिलाओं से भी दुर्व्यवहार किया। जब पीड़ित पक्ष के लोग बीच-बचाव करने गए, तो उन पर पथराव कर दिया गया, जिससे कई लोगों के सर पर गंभीर चोट आई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर थाने की पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

बिहार में भीषण सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 5 की मौत 4 गंभीर रुप से घायल

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मादापुर गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे में बने हुए डिवाइडर से जा टकराई।

इस घटना में जहां स्कॉर्पियो में सवार 5 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 4 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में लगी हुई है।

प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर जिले का दौरा किए सीएम नीतीश कुमार, जिले को दिए कई बड़ी सौगात

डेस्क : प्रगति यात्रा के तहत आज शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले का दौरा किया। जहां उन्होंने जिले को कई बड़ी सौगात दी। उन्होंने करीब 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें नई योजनाओं की घोषणाओं के साथ ही दीर्घ लंबित मांगों पर सहमति शामिल है। सीएम नीतीश की यात्रा में जिले को मिले प्रमुख तोहफ़ों में भागलपुर नगर निगम अंतर्गत बौंसी रेलवे लाईन पर आरओबी का निर्माण कराया जायेगा। भागलपुर में नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा।

भागलपुर में वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। भागलपुर जिले के 7 प्रखंडों क्रमशः पीरपैंती, विहपुर, शाहकुण्ड, कहलगाँव, सबौर, नवगछिया एवं सन्हौला में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा 4 प्रखंडों क्रमशः गौराडीह, नाथनगर, नारायणपुर एवं इस्माईलपुर में सभी कार्यालय भवनों के साथ-साथ आवसीय परिसर का भी निर्माण कराया जायेगा।

जिले के खिलाड़ियों के लिए नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा। इससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में सुविधा होगी तथा स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल में कैंसर के ईलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जायेगी। नाथनगर प्रखंड में चम्पा नदी के अप-स्ट्रीम में गोड़ियारी नदी पर चेक-डैम का निर्माण कराया जायेगा।

सुल्तानगंज में जहाज घाट के निकट रेलवे की 17 एकड़ भूमि को केन्द्र सरकार से लेने का अनुरोध किया जायेगा जिसे बाद में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। गोराडीह प्रखंड में उपलब्ध सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा। इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा। इससे औद्योगिक विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट का किया स्वागत, कहा-बिहार के विकास को और मिलेगी गति

पटना : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को कई बड़ी सौगात दी गई है। इधर इस बजट को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। विपक्ष जहां इस बजट को पुराना और निराशाजनक बता रहा है। वहीं सत्ता पक्ष द्वारा इसकी सराहना की जा रही है।

इस कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। केन्द्र सरकार का यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है। इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये गये हैं। बजट में बिहार के लिये जो घोषणायें की गयी है, उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा। राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करने से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी जिससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा साथ ही राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना के लिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा।

सीएम ने कहा कि इस बजट में पटना आईआईटी के विस्तार का प्रावधान किया गया है, इससे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना होने से युवाओं को कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

वही इनकम टैक्स का स्लैब 12 लाख रुपये तक किये जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहना करते हुए कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख रूपये तक की छूट मिलने से मध्यमवर्ग को काफी राहत मिली है। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा। सूक्ष्म उद्यमों के लिए एम०एस०एम०ई० क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किये जाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बजट में गरीब, युवा, किसानों के हित में कई कदम उठाये गये हैं, यह स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि बेहतर बजट पेश करने के लिये मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण जी को धन्यवाद देता हूँ।

कुंभ घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया गहरा दुख, बिहार के मृतकों और घायलों के लिए सीएम राहत कोष से अनुग्रह राशि देने का किया एलान

डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है, साथ ही लोग घायल हुए है। वहीं इस घटना में बिहार के 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इधर इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुःख जताया है। साथ ही उन्होंने आज शनिवार को अनुग्रह अनुदान देने का बड़ा ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 01, सुपौल जिले के 01, बांका जिले के 01, प॰ चंपारण जिले के 01, कुल 11 श्रद्धालुओं का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है।

उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रु॰ मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

बिहार पर केन्द्र सरकार मेहरबान : बजट में वित्त मंत्री ने प्रदेश के लिए की कई बड़े एलान, जानिए डिटेल

डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को संसद में बजट पेश कर रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय संस्कृति और पारंपरिक कारीगरी को सम्मान देते हुए, वित्त मंत्री ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी है, जो इस बार भी बुनकरों के श्रम और हुनर का प्रतीक है। वित्त मंत्री ने मधुबनी कला को प्रस्तुत करने वाली साड़ी पहनी हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहन रही हैं। दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान हुआ। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।

वहीं इसबार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। उन्होंने बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। जिनमें मुख्य रुप से ये शामिल है....

बिहार में मखाना बोर्ड

बिहार में मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस बोर्ड के माध्यम से मखाना व्यवसाय से जुड़े लोगों को FPO (किसान उत्पादक संगठन) के रूप में संगठित किया जाएगा, जिससे मखाना प्रोसेसिंग कंपनियों को लाभ मिलेगा और किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त होगा। बिहार सरकार का लक्ष्य मखाना को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। बोर्ड बनने के बाद आधुनिक मशीनों के उपयोग से उत्पादन और प्रसंस्करण को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

पटना IIT का होगा विस्तार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना की क्षमता को बढ़ाने की योजना बनाई गई है। यह देशभर में IIT के बुनियादी ढांचे के विस्तार का हिस्सा है, जिसके तहत पांच आईआईटी संस्थानों में अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। इस पहल से 6,500 अतिरिक्त छात्रों को प्रवेश का अवसर मिलेगा, जिससे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक विकास होगा और अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

पटना एयरपोर्ट का विस्तार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना एयरपोर्ट के विस्तार का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा।

बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की है। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट के विस्तार की भी योजना बनाई गई है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण ऐसी भूमि पर किया जाता है, जहां पहले से कोई ढांचा मौजूद नहीं होता। इसका उद्देश्य मौजूदा हवाई अड्डों पर बढ़ती भीड़ को कम करना और बेहतर हवाई सेवाएं प्रदान करना है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की शुरुआत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना की घोषणा की है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी, कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन किया जाएगा और युवाओं को उद्यमिता कौशल एवं रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। यह संस्थान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बिहार की दुलारी देवी देवी भेंट की हुई साड़ी पहन बजट पेश कर रही है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बिहार को दी यह बड़ा तोहफा

डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को संसद में बजट पेश कर रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय संस्कृति और पारंपरिक कारीगरी को सम्मान देते हुए, वित्त मंत्री ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी है, जो इस बार भी बुनकरों के श्रम और हुनर का प्रतीक है। वित्त मंत्री ने मधुबनी कला को प्रस्तुत करने वाली साड़ी पहनी हैं।

दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहन रही हैं। दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान हुआ। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।

वहीं आज सुबह 11 बजे जैसे ही वित्त मंत्री ने बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू की विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को सख्त संदेश दिया कि यह सदन की परम्परा नहीं रही है। बजट भाषण को व्यवधान रहित बनाने में सबका सहयोग होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष के सदस्यों को अपनी जगह जाने की अपील की और वित्त मंत्री को बजट पेश करने कहा।

वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है। हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं।

उन्होंने बिहार को बड़ा तोहफा देते हुए बिहार में मखाने बोर्ड बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, बिहार के मखाने की उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार मखाना बोर्ड बनाएगी। बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा। इनको FPO के तहद रखा जाएगा। जिस से मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इससे सीधा फायदा बिहार के उन किसानो को होगा जो मखाने की खेती करते है।

बड़ी खबर : बिहार के 20 जिलों के डीईओ से स्पष्टीकरण की मांग, जानिए क्या है मामला

डेस्क : बिहार के 20 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों पर शिक्षा विभाग की कड़ी नजर है। कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में 20 जिले के डीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है। मामला यू- डायस प्लस पर विद्यार्थियों के आंकड़ों की प्रविष्टि का है।

दरअसल 28 जनवरी को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यू- डायस पर प्रविष्टि की समीक्षा की थी। समीक्षा में पाया गया कि अररिया, औरंगाबाद, नालंदा, कटिहार, गया, भोजपुर, शेखपुरा, पूर्णिया, गोपालगंज, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, रोहतास, अरवल, किशनगंज, और जहानाबाद में यू-डायस पर एंट्री की स्थिति राज्य औसत (90.20) से कम है।

वहीं अररिया, कटिहार, गया, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नवादा और मधुबनी में 5-5 हजार से अधिक छात्रों के आंकड़े नहीं डाले गए हैं। अररिया, कटिहार, किशनगंज, समस्तीपुर, नवादा, पू. चंपारण, पटना, और मधुबनी में प्रोग्रेशन कार्य 40 से अधिक स्कूलों ने नहीं किया है। राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना योगेन्द्र सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है।