बजट में बिहार को मिले तोहफे ने साबित किया पीएम मोदी बिहारवासियों से करते है बहुत प्यार : शाहनवाज हुसैन
डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को कई बड़ी सौगात दी गई है। इधर इस बजट को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। विपक्ष जहां इस बजट को पुराना और निराशाजनक बता रहा है। वहीं सत्ता पक्ष द्वारा इसकी सराहना की जा रही है।
![]()
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री केंद्रीय सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट में बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खजाना खोल दिया है। आम बजट 2025-26 में बिहार के लिए तोहफों की बारिश कर दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक और बिहार को समर्पित बजट है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लिए इतना शानदार बजट देखकर फिर साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और बिहार के लोगों से बहुत प्यार करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि बिहार और बिहारवासी तरक्की करें और उनके सभी सपने पूरे हों।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बजट में बिहार के किसानों, युवाओँ, उद्यमियों, कारोबारियों, युवा एवं महिलाएँ हर किसी की फिक्र की गई है। उन्होंने कहा कि आम बजट 2025-26 विकसित भारत का संकल्प पूरा करने का रोडमैप है तो विकसित बिहार का भी रोड मैप है।उन्होंने कहा कि आम बजट 2025-26 में पूरे देश के किसान, गरीब, महिलाएं, बच्चे, मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए सौगात के साथ बिहार को भी कई सौगातें दी गई हैं। बिहार के मखाना किसानों को उत्पादन, प्रोसेसिंग और मार्केंटिंग में मदद के लिए मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान हुआ है तो उद्योग, उद्यमिता एवं अन्य क्षेत्रों में बिहार की ऊंची उड़ान के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का ऐलान हुआ है। इसके साथ ही पटना और बिहटा एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा। मिथिलांचल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से विशेष सौगात के रुप में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए भी वित्तीय मदद ऐलान हुआ है जिससे 50 हजार हेक्टेयर में खेती करने वाले किसान लाभांवित होंगे।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की भी स्थापना की जाएगी, जिसका उद्देश्य पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देना है। बजट में बिहार में आईआईटी के भी विस्तार का ऐलान खुशखबरी है। इसके अलावा आम बजट 2025-26 में अन्य ऐलानों से भी बिहार के किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग एवं युवाओं को रोजगार, आय वृद्धि एवं अन्य अवसर उपलब्ध होंगे।
उन्होंने ने कहा कि आम बजट 2025-26 में बिहार और बिहार के लोगों का विशेष ध्यान रखने और सौगातों की भरमार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का जितना आभार व्यक्त किया जाए कम है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी द्वारा उपहार स्वरुप दी गई मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी में बजट पेशकर भी बिहार का मान बढ़ाया है । उऩ्होंने कहा कि ये दर्शाता है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार और बिहार वासियों का कितना सम्मान करती हैं।
Feb 01 2025, 21:53