ओडिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय डकैती गिरोह का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार, 3.51 करोड़ रुपये हुआ बरामद
ओडिशा के कालाहांडी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय डकैती गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.51 करोड़ रुपए नकद, हथियार, गोला-बारूद और वाहन जब्त किए हैं. यह गिरोह हाल ही में कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में स्थित एक शराब भंडार से लूटपाट करने में शामिल था.
30 जनवरी 2025 को, गिरोह ने धरमगढ़ के एक स्थानीय शराब दुकान पर हमला कर भारी नकदी लूट ली थी. घटना के तुरंत बाद दुकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस से बचने के लिए आरोपी बोलेरो से झारखंड भाग गए. लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनकी पहचान कर ली.
जांच के दौरान कालाहांडी पुलिस ने पहले दो आरोपी सिराज अंसारी और कमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया था, जबकि बाकी आरोपी झारखंड भागने में सफल रहे थे. इसके बाद कालाहांडी पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से पूरे गिरोह को पकड़ लिया और उनके पास से 3.51 करोड़ रुपए नकद, हथियार और लूट में इस्तेमाल वाहन को बरामद किया है.
पुलिस ने 8 को किया अरेस्ट
गिरोह के सभी सदस्य झारखंड के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में ताहिर अंसारी, हुसैन खान, जैसम खान, समीम अंसारी, बसुदेव गोपे, पिंटू अलीम, अनुज कुमार, को गिरफ्तार किया है. जबकि सिराज अंसारी और कमेश्वर यादव को पहले ही गिरफ्तार किया था. कालाहांडी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने में सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों तक पहुंच सके.
3.51 करोड़ कैश बरामद
उन्होंने कहा कि हमने इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3.51 करोड़ नकद, हथियार और अन्य सामान जब्त किया गया है. गिरोह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. हमारी टीम अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ओडिशा पुलिस के महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने इस सफल अभियान के लिए कालाहांडी पुलिस की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी अंतरराज्यीय अपराध नेटवर्क को कमजोर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
Feb 01 2025, 21:21