/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना* Bhadohi
*टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम/प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 100 दिवसीय सघन अभियान (07 दिसम्बर, 2024 से 24 मार्च 2025) विषयक निक्षय वाहन को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने तहसील ज्ञानपुर परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान के अन्तर्गत निःक्षय वाहनों का उपयोग टी०बी० मुक्त भारत अभियान को सफल करने हेतु किया जायेगा। ये वाहन 60 वर्ष से अधिक, डायबिटीज, एच०आई०वी० के रोग, शराब का सेवन करने वालों, धूमपान करने वालों की टी०बी० रोग जॉच में मदद करेगा। इनका उपयोग प्रचार-प्रसार के साथ ही टी०बी० की जॉच हेतु मरीजों को एक्सरे हेतु ले जाने में किया जायेगा।

जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा निर्देशित किया कि क्षय रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु अधिक से अधिक निःक्षय मित्र बनाये जाये। इसके साथ ही 100 दिवसीय अभियान में वलनरेबल पापुलेशन की शत-प्रतिशत स्क्रीनिग कराते हुए सभी की आवश्यक जाँचें कराने के लिये कहा गया।जिलाधिकारी विशाल सिंह ने टीबी मुक्त भारत निक्षःय शपथ दिलाया कि-मैं अपने जनपद में टीबी का उन्मुलन करने और अपने जनपद के बीच टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दिशा में कार्य करने की अपनी बचनबद्धता को दोहराता हूं। मैं टीबी से प्रभावित लोगों व परिवारों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए प्रतिबद्ध हूॅ। मैं यह भी सुनिश्चित करूगा कि वे लोग फिर से स्वास्थ्य व सम्मानित जीवन जी सके। मैं सत्यनिष्ठा से प्रण लेता हूॅ कि टीबी के उपचार को और भी सुलभ करने के लिए अपने जनपद के सरकारी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों व सभी हित धारकों के साथ मिलकर काम करूंगा। मैं टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग करूंगा, जो मेरे जनपद को टीबी मुक्त बनायेगा। टीबी हारेगा, देश जितेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कारागार में टीबी जॉच शिविर लगाकर कैदियों के जॉच को सुनिश्चित करते हुए यदि टीबी के लक्षण मिले तो प्रभावी तरीके से उपचार किया जायेगा। इसी तरह जनपद के विविध क्षेत्रों में लेवर चौराहों पर श्रम विभाग के साथ मजदूरो का टीबी जॉच किया जाय। श्रम विभाग के साथ विभिन्न कार्पेट कम्पनियों के श्रमिको का भी टीबी जॉच किया जाय। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान टीबी अभियान पर जागरूकता के साथ ही शपथ ग्रहण कराना सुनिश्चित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान जनपद के सभी बेसिक, माध्यमिक, उच्च एवं तकनीकि विद्यालयों में निबन्ध, पोस्टर, आर्ट प्रतियोगिता के माध्यम से टीबी सम्बन्धी जागरूकता आयोजन को सम्पन्न करें। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास, महिला एवं बाल विकास, श्रम व गृह विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सीएमओ व जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ समन्वय सहयोग बनाते हुए शासनादेश में वर्णित अपेक्षित गतिविधियों को कराना सुनिश्चित करें।निक्षय मित्र-पहल प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान राज्यपाल उ0प्र0 की सार्थक पहल पर आधारित है।

डीएम ने बताया कि इसमें टीबी रोगी को उनके उपचार अवधि तक गोद लेकर उनके प्रोटीन युक्त पोषण, युक्त पोटली किट देकर अपने जिम्मेदार नागरिक होने का का परिचय दे। डीएम ने जनपद के कालीन निर्यातकों, जनप्रतिनिधियों व अन्य व्यक्तियों से अपील किया कि आपका सहयोग किसी टीबी मरीज और उसके परिवार को सहारा दे सकता है, और उसे टीबी को हराने में मददगार साबित हो सकता है। आज ही निक्षय मित्र बने आपकी भागीदारी स्वागत योग्य है। निक्षय मित्र जानकारी हेतु टीबी हेल्पलाइन नंबर-1800116666 या www.nikshay.in पर सम्पर्क करें।

टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनसहभागिता, जागरूकता, एवं प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’’ केम्पेंन के अन्तर्गत टीबी के प्रति जागरूकता अभियान में जन जागरण को टीबी की शीघ्र जॉच के लिए प्रेरित करना है आप स्वयं टीबी की जॉच कराये। सरकार के निक्षय पोषण योजना के बारे में बताये, स्वयं निक्षय मित्र बने और अन्य लोगो को प्रेरित करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से सक्षम पोर्टल को अपलोड कर टीबी जागरूकता से युक्त होने की अपील किया। साथ ही उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी आन माई जीओवी डॉट इन या नीचे जारी किये गये बार कोड को स्कैन कर टीबी मुक्त भारत अभियान जागरूकता सहित शपथ प्रमाण पत्र अपलोड करने की अपील किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संतोष कुमार चक के द्वारा बताया गया कि जनपद में स्वास्थ्य इकाइयों पर आधुनिक नॉट मशीन स्थापित एवं संचालित है। जहाँ पर क्षय रोगियों के बलगम की जाँच निःशुल्क करायी जाती है। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आरबी पाठक ने बताया कि क्षय रोगियों की पहचान के लिये आशा एवं एएनएम घर-घर जाकर लोगो को चिन्हित करे। 15 दिन से अधिक बुखार के साथ खाँसी आ रही हो तो ऐसे व्यक्ति की जाँच बेहद जरूरी है। अस्पताल आने वाले रोगियों में लक्षण युक्त व्यक्तियों की बलगम की जॉच अवश्य करायी जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि टीवी मुक्त अभियान में जन भागीदारी बनाकर क्षय उन्मूलन को आंदोलन के रूप में सफल बनाने हेतु प्रभावशाली व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधिगणों सहित विभिन्न विभागों, उद्योगों, गैर सरकारी संगठनों व निजी स्वास्थ्य क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निःक्षय मित्र बनाए जाने की कार्यवाही तेजी से की जाए तथा निक्षय मित्र बनने हेतु लोगों को प्रेरित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान के दौरान टीवी के मरीजों का चिन्हीकरण, दवा की डोज, स्क्रीनिंग, जांच, आदि की रिपोर्टिंग साप्ताहिक तौर पर प्रस्तुत की जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी उप जिलाधिकारी अरुण गिरी, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, तहसीलदार अजय सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*महाकुंभ यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा, प्लेटफॉर्म पर गंदगी और महंगे पानी के कारण भड़के श्रद्धालु*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर गंदगी और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। शनिवार को बड़ी संख्या में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे यात्रियों ने स्टेशन परिसर में फैली गंदगी और कूड़े के ढेर को देखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बिहार और झारखंड से आए श्रद्धालुओं ने स्थानीय रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।‌ उनका कहना था कि एक तरफ सरकार ने महाकुंभ की तैयारियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन रेलवे स्टेशन की दुर्दशा श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन गई। इतना ही नहीं, यात्रियों को पानी खरीदने के लिए भी अधिक कीमत चुकानी पड़ी।

अवैध विक्रेताओं द्वारा पानी की बोतल वास्तविक कीमत से 5 रुपए अधिक यानी 20 रुपए बेची जा रही थी। यात्रियों की शिकायत पर स्टेशन चौकी प्रभारी ने अवैध विक्रेताओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

*तीन को संगम स्नान, एक बार फिर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, हर एक गतिविधि पर रहेगी नजर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हुए हादसे के बाद उपजी स्थितियों को देखते हुए वसंत पंचमी के स्नान के पूर्व जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पुख्ता रखी जा रही है। इस बार प्रयागराज जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के साथ-साथ यातायात कंट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा होल्डिंग एरिया में पहले से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। हाईवे के मुख्य पांइट पर मजिस्ट्रेटों की निगरानी होगी।

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के अवसर पर प्रयागराज में हुए हादसे के बाद प्रयागराज जिला प्रशासन की ओर से जनपद की सीमाओं की सील कर दिया गया था। जिसके बाद वाराणसी-प्रयागराज जैसे प्रमुख हाईवे पर जगह-जगह वाहनों को रोक दिया गया। हाईवे के चार प्वाइंटों पर करीब पांच हजार वाहनों के पहिये 13 घंटे तक थमे रहे।इस बीच जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए होल्डिंग एरिया और यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने का काम किया। दूसरी तरफ स्नान के बाद लौटने वाले श्रद्धालुओं के कारण बृहस्पतिवार को भी औराई से सहसेपुर तक लंबा जाम लग गया।

अब तीन फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान होने वाला है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अभी से पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन इस बार हाईवे पर विशेष दृष्टि बनाया हुआ है। जिसके लिए प्रमुख प्वाइंटों पर मजिस्ट्रेटों की निगेहबानी रहेगी। इसके अलावा पांच होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को ठहरने को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैँ। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए जगह-जगह पुलिस की टीम लगाई गई है।

वसंत पंचमी के स्नान को लेकर इस बार तैयारियां बेहतर है। होल्डिंग एरिया में पहले से व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई है। इसके अलावा यातायात कंट्रोल के लिए पुलिस की जगह - जगह तैनाती की गई है। हाईवे के हर एक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ प्रयागराज जिला प्रशासन के साथ समन्वय रखा जा रहा है।

*67 की मान्यता होगी खत्म, 38 स्कूलों के शिक्षकों का रोका वेतन, *एडेड विद्यालयों की खराब प्रगति पर कार्रवाई*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) में मान्यता प्राप्त स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं। इन विद्यालयों ने अपने यहां अध्ययनरत एक भी विद्यार्थी की आईडी नहीं बनाई है। इस पर डीआईओएस ने सख्ती शुरू कर दी है। 67 मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस जारी किया गया है। इनमें माध्यमिक के साथ सीबीएसई के विद्यालय भी शामिल हैं। इसके अलावा लक्ष्य से कम अपार आईडी बनाने पर 12 संस्कृत, 11 राजकीय और 15 वित्तपोषित विद्यालय के शिक्षकों का वेतन और मानदेय रोक दिया है। अपार आईडी को वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के नाम से भी जाना जाता है। यह प्री प्राइमरी से हायर एजुकेशन में अध्ययनरत विद्यार्थियों की बनाई जानी है। यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के 193 विद्यालयों में राजकीय और एडेड को छोड़ दिया जाए तो वित्तविहीन की स्थिति ठीक नहीं है। 52 वित्तविहीन विद्यालयों में अभी तक एक भी विद्यार्थी की आईडी नहीं बनी है। इसी तरह सीबीएसई के 15 विद्यालयों में भी एक भी बच्चे की आईडी नहीं बनाई गई है। इसे लेकर विभाग ने 67 विद्यालयों की मान्यता खत्म करने का नोटिस जारी किया है। 11 राजकीय में 60 प्रतिशत से नीचे, 15 एडेड में 40 प्रतिशत से नीचे और 12 संस्कृत विद्यालयों में एक भी बच्चे की आईडी न बनाने पर वहां तैनात शिक्षकों का वेतन और मानदेय रोका गया है। एक सप्ताह में पूर्ण न होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बेसिक के 459 स्कूलों में भी अपार कार्ड की प्रगति शून्य

माध्यमिक ही बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता लेने वाले 459 विद्यालयों की प्रगति शून्य है‌। विभाग की तरफ से चेतावनी पत्र दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से एक सप्ताह पूर्व कराने का निर्देश दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया 735 मान्यता प्राप्त विद्यालयों में से 459 में एक भी विद्यार्थी

अब तक क्या है प्रगति

जिले में प्री - प्राइमरी से लेकर 12 वीं तक कुल तीन लाख 69 हजार 272 विद्यालयों की अपार आईडी बनाई जानी है। अब तक एक लाख 50 हजार 510 की बनाई गई है। जिसकी प्रगति 40.70 है। 735 बेसिक के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पंजीकृत 96.713 विद्यालयों में मात्र 8898 की अपार आईडी बनी है।

अपार आईडी शासन की प्राथमिकता में शामिल हैं। क‌ई बार चेतावनी के बाद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ। 67 स्कूलों की मान्यता समाप्त करने का नोटिस दिया है। राजकीय,एडेड और संस्कृत विद्यालयों की प्रगति भी ठीक न होने पर वेतन - मानदेय रोका गया है।

*सौ शैय्या अस्पताल में नहीं, जिला अस्पताल में बनेगी आईपीएचसी लैब*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मुख्यालय मार्ग सरपतहां स्थित 100 शय्या में बनने वाला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीचसी) को अब जिला चिकित्सालय में बनाया जाएगा। जहां एक छत के नीचे 24 प्रकार से अधिक की जांचें होगी पीपीपी मॉडल पर संचालित होने वाले इस लैब के लिए एक करोड़ रुपए का बजट है। दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में धीरे-धीरे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर होने लगी है। आइपीएचसी लैब स्थापित होने के बाद एक ही छत के नीचे 24 प्रकार से अधिक की जांचें होंगी। अभी अस्पताल के लैब में 1500 से 1600 की जांचें होती है। संसाधन सीमित के कारण मरीजों को घंटों जांच और रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता है। आईपीएचसी लैब बनने के बाद यह प्रकिया आसानी होगी। करीब डेढ़ साल पहले अगस्त 2023 में सौ शैय्या अस्पताल के मुख्य गेट के बगल से एक संस्था मिट्टी का सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा था, लेकिन अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट 2023 में सौ शैय्या अस्पताल के मुख्य गेट बगल से एक संस्था ने मिट्टी का सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा था, लेकिन अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट की स्वीकृति होने के बाद स्वास्थ्य महकमा के उच्चाधिकारी लैब को जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। यदि सब कुछ ठीक रहा तो होली से इसका कार्य अस्पताल में शुरू हो जाएगा।

जिला अस्पताल में आईपीएचसी लैब बनाया जाएगा। करीब 99 लाख रुपए का बजट है। पीपीपी मॉडल पर यह संचालित होगा। जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा।

डॉ एसके चक सीएमओ भदोही

लखनऊ में प्रधानाचार्य की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने लखनऊ से प्रधानाचार्य हत्याकांड के 50 हजार रुपये के इनामी शूटर फरमूद को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतापगढ़ के दीनापट्टी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।घटना 21 अक्टूबर 2024 को हुई थी, जब नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह को उनके घर से निकलने के बाद बसावनपुर गांव के पास शूटरों ने गोलियों से भून दिया था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि हत्या से पहले दो टीमों ने दो दिन तक प्रधानाचार्य की रेकी की थी। हत्या के बाद उन्होंने पिस्टल को चार-पांच किलोमीटर दूर एक खंडहर में छिपा दिया था। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन ज्ञानपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड में शामिल मास्टरमाइंड समेत आधा दर्जन शूटर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और जेल भेजे जा चुके हैं। शूटर टीम 9 अक्टूबर को ही गांव में पहुंच गई थी, लेकिन सही मौका न मिलने के कारण 21 अक्टूबर को वारदात को अंजाम दिया गया।

*औराई-मिर्जापुर मार्ग जाम पर जिलाधिकारी ने संभाली कमान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाकुम्भ-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत विंध्याचल होकर प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण औराई-मिर्जापुर मार्ग, चिल्ह तिराहे पर मिर्जापुर प्रशासन द्वारा गाड़ियों के रोकने व रेलवे फाटक बंद हो जाने से अत्यधिक जाम की सूचना पर जिलाधिकारी विशाल सिंह तुरंत पहुंचकर कमान संभालते हुए जाम खुलवाया। जिलाधिकारी ने राजमार्ग पर बनाए गए सभी पांचो होल्डिंग एरिया का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को आधारभूत सुविधाओं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वाराणसी व जौनपुर की तरफ से आने वाली श्रद्धालु जो विंध्याचल होकर प्रयागराज आना-जाना रहे थे, के क्रम में मिर्जापुर चिल्ह तिराहे पर ही वाहनों को रोक देने से औराई-मिर्जापुर मार्ग व माधोसिंह क्षेत्र में जाम की स्थिति से गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई।जिलाधिकारी विशाल सिंह तुरंत पहुंचकर कमान संभालते हुए जाम खुलवाया। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।विंध्याचल में भीड़ के दृष्टिगत मिर्जापुर प्रशासन द्वारा चिल्ह में ही समय समय पर कुछ देर के लिए गाड़ियों को रोक दिया गया था। ट्रेनों के आवागमन के दृष्टिगत भी समय समय पर रेल फाटक बंद होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। जिसे जिलाधिकारी ने रास्ता क्लियर कराया। डीएम ने फाटक पर लगे पुलिसकर्मी को निर्देशित किया कि ट्रेनों के आवागमन के समय फाटक बंद होने की सूचना पहले से प्राप्त कर साउंड एलाउंस करते रहे जिससे यात्रियों को स्पष्ट पता चलें कि कितनी देर बाद फाटक खुलेगा।

महाकुम्भ-2025 को सकुशल व संरक्षित सम्पन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहूलियत व सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ तेजवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग व औराई-मिर्जापुर मार्ग पर लगातार भ्रमणशील रहकर रूट व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रेलवे स्टेशन माधो सिंह पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं का आवागमन/यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है।जिलाधिकारी ने सभी होल्डिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उद्यमियों,समाजसेवियों,जनपदवासियों से श्रद्धालुओं के लिए सहयोग करने की अपील का सकारात्मक असर हुआ ।जिसके क्रम में जनपदवासियों ने यथा संभव श्रद्धालुओं को नाश्ता,पूडी सब्जी,तहरी, चाय समोसा ,बिस्किट, पानी आदि देते हुए उनकी सेवा किया।

*भदोही में ईसाई समाज का प्रदर्शन धर्मांतरण और धार्मिक स्थलों का नुकसान का आरोप राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के तहत ईसाई समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित विज्ञापन सोप गए ज्ञापन में ईसाई समाज पर अत्याचार एवं परेशान करने का आरोप लगाया।क्रिश्चियन समाज के लोग बृहस्पतिवार को कलेक्ट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया राष्ट्रपति को संबोधित विज्ञापन जिला अधिकारी को दिया दिए गए ज्ञापन में समाज के लोगों ने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों को डरा धमका कर परेशान किया जा रहा है उनको चेतावनी भी दी जा रही है कि आप सभी को नौकरी से भी बेदखल कर दिया जाएगा समाज के लोगों ने कहा कि इसी समाज के धार्मिक स्थलों पर छति किया जा रहा है और समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है।

पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी बापू को श्रद्धांजलि

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ‌। ज्ञानपुर स्थित गांधी पार्क में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने गांधीजी की प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजाराम' का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ नेता राजेश्वर दूबे, हसनैन अंसारी और सुरेश उपाध्याय ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें गांधीजी के बारे में इतिहास को तोड़-मरोड़कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं। नेताओं ने जोर देकर कहा कि गांधीजी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और उनके मार्ग पर चलकर ही समाज की बुराइयों को दूर किया जा सकता है।कार्यक्रम में सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, सुरेश चंद्र मिश्र, सुबूत्तगीन अंसारी, हरिश्चंद्र दूबे, शमशीर अंसारी, गुलज़ारी लाल उपाध्याय, जान मोहम्मद, शिव पूजन मिश्र, महेश मिश्र और शक्ति मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बोर्ड परीक्षा : जिले में दो मूल्यांकन केंद्र बनेंगे

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही मूल्यांकन केंद्र बनाने की कवायद शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जीआईसी और नेशनल इंटर कॉलेज भदोही का प्रस्ताव परिषद को भेज दिया गया है। इसमें विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॉपियां जांची जाएंगी। बोर्ड परीक्षा खत्म होने पर परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। 94 केंद्रो पर होने वाली परीक्षा में करीब 55 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

12 मार्च तक चलने वाली परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। सूबे के अलग-अलग जिलों की कॉपियां मंडलवार क्षेत्रों में भेजी जाती हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। परीक्षा के दौरान ही स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

सीसीटीवी कैमरे की रहेगी नजर

विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। जिससे पारदर्शिता कायम रहे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा खत्म होने पर मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी फिलहाल प्रायोगिक और बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है।