छत्तीसगढ़: गंगालूर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ने जारी की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गंगालूर में सुरक्षाबलों के जवान सर्चिंग पर निकले. इसी दौरान इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी में अब तक 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. सुरक्षाबलों ने इस दौरान कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस के जवान और कोबरा डीआरजी एसटीएफ सीआरपीएफ 222 के जवान संयुक्त रूप से गंगालूर इलाके में सर्चिंग के लिए निकले. सुबह करीब 8.30 बजे सुरक्षाबलों की टीम पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी सुरक्षा घेरा बनाया और जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में अभी तक 8 नक्सली मारे गए हैं. वहीं सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकानों से कई आधुनिक हथियार और नक्सली सामग्री भी जब्त की है.
रुक-रुक कर हो रही फायरिंग
सूत्रों की मानें तो इलाके में अभी भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच फायरिंग हो रही है. पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान फिलहाल जंगलों के अंदरूनी इलाकों में जा-जा कर संदिग्ध स्थानों पर जांच कर रहे हैं. इससे पहले भी क्षेत्र में नक्सलियों के मारे जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं.
14 नक्सली मारे थे
इससे पहले 21 जनवरी को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लंबी मुठभेड़ चली थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि मार्च 2026 से पहले देश और राज्य से नक्सल गतिविधियों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. इसी के तहत लगातार सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं और नक्सलियों के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं.
Feb 01 2025, 18:19