*तीन को संगम स्नान, एक बार फिर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, हर एक गतिविधि पर रहेगी नजर*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हुए हादसे के बाद उपजी स्थितियों को देखते हुए वसंत पंचमी के स्नान के पूर्व जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पुख्ता रखी जा रही है। इस बार प्रयागराज जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के साथ-साथ यातायात कंट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा होल्डिंग एरिया में पहले से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। हाईवे के मुख्य पांइट पर मजिस्ट्रेटों की निगरानी होगी।
मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के अवसर पर प्रयागराज में हुए हादसे के बाद प्रयागराज जिला प्रशासन की ओर से जनपद की सीमाओं की सील कर दिया गया था। जिसके बाद वाराणसी-प्रयागराज जैसे प्रमुख हाईवे पर जगह-जगह वाहनों को रोक दिया गया। हाईवे के चार प्वाइंटों पर करीब पांच हजार वाहनों के पहिये 13 घंटे तक थमे रहे।इस बीच जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए होल्डिंग एरिया और यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने का काम किया। दूसरी तरफ स्नान के बाद लौटने वाले श्रद्धालुओं के कारण बृहस्पतिवार को भी औराई से सहसेपुर तक लंबा जाम लग गया।
अब तीन फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान होने वाला है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अभी से पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन इस बार हाईवे पर विशेष दृष्टि बनाया हुआ है। जिसके लिए प्रमुख प्वाइंटों पर मजिस्ट्रेटों की निगेहबानी रहेगी। इसके अलावा पांच होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को ठहरने को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैँ। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए जगह-जगह पुलिस की टीम लगाई गई है।
वसंत पंचमी के स्नान को लेकर इस बार तैयारियां बेहतर है। होल्डिंग एरिया में पहले से व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई है। इसके अलावा यातायात कंट्रोल के लिए पुलिस की जगह - जगह तैनाती की गई है। हाईवे के हर एक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ प्रयागराज जिला प्रशासन के साथ समन्वय रखा जा रहा है।
Feb 01 2025, 16:53