*सौ शैय्या अस्पताल में नहीं, जिला अस्पताल में बनेगी आईपीएचसी लैब*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मुख्यालय मार्ग सरपतहां स्थित 100 शय्या में बनने वाला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीचसी) को अब जिला चिकित्सालय में बनाया जाएगा। जहां एक छत के नीचे 24 प्रकार से अधिक की जांचें होगी पीपीपी मॉडल पर संचालित होने वाले इस लैब के लिए एक करोड़ रुपए का बजट है। दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में धीरे-धीरे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर होने लगी है। आइपीएचसी लैब स्थापित होने के बाद एक ही छत के नीचे 24 प्रकार से अधिक की जांचें होंगी। अभी अस्पताल के लैब में 1500 से 1600 की जांचें होती है। संसाधन सीमित के कारण मरीजों को घंटों जांच और रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता है। आईपीएचसी लैब बनने के बाद यह प्रकिया आसानी होगी। करीब डेढ़ साल पहले अगस्त 2023 में सौ शैय्या अस्पताल के मुख्य गेट के बगल से एक संस्था मिट्टी का सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा था, लेकिन अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट 2023 में सौ शैय्या अस्पताल के मुख्य गेट बगल से एक संस्था ने मिट्टी का सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा था, लेकिन अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट की स्वीकृति होने के बाद स्वास्थ्य महकमा के उच्चाधिकारी लैब को जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। यदि सब कुछ ठीक रहा तो होली से इसका कार्य अस्पताल में शुरू हो जाएगा।
जिला अस्पताल में आईपीएचसी लैब बनाया जाएगा। करीब 99 लाख रुपए का बजट है। पीपीपी मॉडल पर यह संचालित होगा। जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा।
डॉ एसके चक सीएमओ भदोही
Feb 01 2025, 15:29