पटना में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर हमला, कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल
डेस्क : राजधानी पटना में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बीते बुधवार को अधिकारियों और कर्मियों पर हमला कर दिया गया। प्रशासन और नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए दीघा सब्जी मंडी पहुंची थी। इस बीच दुकानदारों ने टीम पर हमला बोल दिया।पथराव में मजिस्ट्रेट समेत कई पुलिसवालों को हल्की चोट आई है।
![]()
इस मामले में दीघा थाने में आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज की गई है। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल और जिला नियंत्रण कक्ष से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाया गया।
![]()
दरअसल प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इस दौरान अशोक राजपथ में दीघा सब्जी मंडी के पास अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंची थी। अपराह्न एक बजे दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर माइक से अनाउंस किया गया।फुटपाथ के किनारे ठेला, मुर्गा का स्टॉल, गुमटी को उठाने के लिए जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ाई गई, दुकानदारों ने पथराव शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने बल प्रयोग का आदेश दिया, लेकिन दुकानदार नहीं हटे। इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी गई। वहां से पुलिसबल और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेजा गया। तब जाकर स्थिति को संभाला गया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। आठ ठेला भी जब्त किए गए।
एडीएम नगर व्यवस्था मुकेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले कई दिनों से चल रहा है। बुधवार को इसी आलोक में वहां कार्रवाई की गई है। हमले की घटना को लेकर दीघा थाने में आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए मजिस्ट्रेट की ओर से आवेदन दिया गया है। उन्होंने बताया कि फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण अशोक राजपथ में वाहनों के आवाजाही में परेशानी हो रही है।
जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से चलाए गए अतिक्रमण अभियान में बुधवार को करीब सौ दुकानदारों पर 58 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान एक दर्जन ठेला भी जब्त किया गया। नूतन राजधानी अंचल के जीपीओ से स्टेशन गोलम्बर, चिरैयाटाड़ पुल, बद्धा पार्क, स्कॉन मंदिर से करते हुए जीपीओ गोलम्बर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया।
Jan 30 2025, 11:37