अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, संविधान की शपथ और राष्ट्रगान के बाद हुई गोष्ठी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। रविवार को जिले में ज्ञानपुर नगर स्थित जिला पंचायत सभागार पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने 8:30 बजे ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अधिकारी कर्मचारी के साथ सदस्यों ने राष्ट्रगान किया एवं संविधान की शपथ लिया।
बता दे कि जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन समयवद्ध तरीके से किया गया है । इस क्रम में ज्ञानपुर नगर स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी अपर जिला पंचायत अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य के उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के साथ सभी लोगों ने राष्ट्रगान किया और संविधान की शपथ ली । इसके पश्चात जिला पंचायत सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़े ही हर्ष का दिन है। आज के ही दिन ही हमारा देश गणराज्य बना था और संविधान लागू हुआ था । देश को यहां तक पहुंचने में कितने शहीदों ने अपना बलिदान दिया था उनको भी बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पूरा देश गणतंत्र दिवस को पर्व के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मना रहा है । हम सभी लोग एक साथ मिलकर संविधान के बताए गए मार्ग पर चलकर समाज व देश के विकास में अपना अहम योगदान दे। जिससे भारत देश अपनी अलग ख्याति बना सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य , जराजेंद्र पाल , जिला पंचायत सदस्य अंजनी शुक्ला विष्णु कनौजिया अपर जिला पंचायत अधिकारी ने भी गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखें।
Jan 27 2025, 17:23