कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में हुआ ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में 76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में उत्साह के साथ किया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण किया। जिसमें जिले के समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। समारोह के दौरान सभी ने राष्ट्रगान के साथ संविधान की शपथ ली। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला अस्पताल का दौरा कर मरीजों को फल वितरित किए और जिला कारागार में कैदियों को मिष्ठान एवं फल बांटे। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि रहे भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद ने ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और जिला अधिकारी विशाल सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पुलिस लाइन को विशेष रूप से सजाया गया था। समारोह के अंत में उत्कृष्ट करने वाले पुलिसकर्मियों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कानून व्यवस्था की सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों की विशेष रुप से प्रशंसा की गई।
Jan 26 2025, 16:31