*डीआईओएस कार्यालय में बनी हेल्प डेस्क, विषय विशेषज्ञों के साथ ही दो कांउसलर भी रहेंगे मौजूद*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- यूपी बोर्ड के छात्रों की मदद के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है। परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से 5 शाम बजे तक विषय और मानसिक समस्याओं को विशेषज्ञ से साझा कर परामर्श ले सकते हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा से एक महीने पहले ही हेल्पडेस्क चालू हो गई है।
जिले के 94 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 59 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन से बचने के लिए बोर्ड की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिस पर फोन बच्चे परामर्श लें सकते हैं। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि परीक्षा के दबाव में कई छात्र मनोवैज्ञानिक तौर पर परेशान हो जाते हैं। वे नींद न आने,फेल होने की चिंता और तनाव जैसी समस्याओं से घिर जाते हैं। ऐसे में छात्रों को हेल्प डेस्क से काफी मदद मिलेगी।
हेल्प डेस्क पर विषय विशेषज्ञों के साथ ही मनोविज्ञान के दो काउंसलर भी मौजूद रहेंगे। विद्यार्थी सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मदद प्राप्त कर सकते हैं।
Jan 26 2025, 16:23