/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *डीआईओएस कार्यालय में बनी हेल्प डेस्क, विषय विशेषज्ञों के साथ ही दो कांउसलर भी रहेंगे मौजूद* Bhadohi
*डीआईओएस कार्यालय में बनी हेल्प डेस्क, विषय विशेषज्ञों के साथ ही दो कांउसलर भी रहेंगे मौजूद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- यूपी बोर्ड के छात्रों की मदद के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है। परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से 5 शाम बजे तक विषय और मानसिक समस्याओं को विशेषज्ञ से साझा कर परामर्श ले सकते हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा से एक महीने पहले ही हेल्पडेस्क चालू हो गई है।

जिले के 94 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 59 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन से बचने के लिए बोर्ड की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिस पर फोन बच्चे परामर्श लें सकते हैं। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि परीक्षा के दबाव में क‌ई छात्र मनोवैज्ञानिक तौर पर परेशान हो जाते हैं। वे नींद न आने,फेल होने की चिंता और तनाव जैसी समस्याओं से घिर जाते हैं। ऐसे में छात्रों को हेल्प डेस्क से काफी मदद मिलेगी।

हेल्प डेस्क पर विषय विशेषज्ञों के साथ ही मनोविज्ञान के दो काउंसलर भी मौजूद रहेंगे। विद्यार्थी सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मदद प्राप्त कर सकते हैं।

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राएं और बीएलओ सम्मानित, डीएम ने कहा- न‌‌ए मतदाताओं को जोड़ने पर मिलेगा सम्मान* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- शनिवार को केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने दीप प्रचलित कर किया कार्यक्रम में जहां मतदाता के अधिकार की जानकारी दी गई तो वहीं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा व बीएलओ को सम्मानित किया गया।

केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में जिला प्रशासन व महाविद्यालय के शिक्षक द्वारा मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता समिति अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता दिवस जागरूकता के थीम पर विभिन्न पोस्ट व रंगोली बनाया। जिसका जिला अधिकारी ने अवलोकन कर टीम के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 15 हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जो मतदाता सूची में नहीं शामिल है उन्हें जोड़ा जाए एवं मतदाता सूची में नए मतदाताओं को मतदाता के अधिकार की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता ही देश की दिशा और दशा बदलने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ज्ञानपुर तहसील में अधिक संख्या में मतदाताओं को जोड़ा गया जिसका परिणाम रहा कि यूपी जिला अधिकारी ज्ञानपुर को इलेक्शन कमीशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी महाविद्यालय के प्रोफेसर प्राचार्य रमेशचंद्र यादव अन्य अधिकारी व शिक्षक गण तथा छात्र-छात्र मौजूद रहे।

प्रति वर्ष की भांति पुलिस लाईन ज्ञानपुर में होगा भव्य रैतिक परेड का आयोजन

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी 26 जनवरी, 2025 को ''76वें गणतंत्र दिवस" के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाईन ज्ञानपुर, परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड के दौरान भव्यता व एकरूपता के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा विगत एक माह पूर्व से ही लगातार अभ्यास व कार्यक्रम की तैयारी किया जा रहा है। अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में शुक्रवार को  जनपदीय पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले पुलिस परेड की भव्यता एकरूपता के लिए फुल ड्रेस परेड रिहर्सल किया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अत्यधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
परेड के दौरान जनपद के सभी विभागों (कृषि, समाज कल्याण, डीपीआरओ, शिक्षा विभाग, क्रीड़ा अधिकारी, वन विभाग.. इत्यादि) द्वारा भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
सफाई में लापरवाही से बढ़ी खुजली की समस्या

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।ठंड में साफ - सफाई को लेकर लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। रोजना स्नान न करने और कपड़े न बदलने वालों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे लोग त्वचा संबंधित तमाम बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर‌ दिन 50 से 60 मरीज दाद, खाज, खुजली के पहुंच रहे हैं।


जिन्हें जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। करीब डेढ़ महीने से अत्यधिक ठंड पड़ रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग स्नान करना दूर की बात नियमित रुप से कपड़े भी नहीं बदलते हैं। इसके कारण उन्हें त्वचा संबंधी रोग हो रहे हैं। वह दाद, खाज,खुजली की समस्या की चपेट में जा रहे हैं। समय से उपचार न मिलने पर यह समस्या गंभीर बन जाती है।

इसके अलावा नियमित कपड़ा न बदले से शरीर में दाने निकलने लगते हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 800 से 900 की ओपीडी में 50 से 60 मरीज त्वचा रोग के आते हैं। इन्हें जांच पड़ताल कर दवा दी जाती है। अमूमन पूर्व में 20 से 25 मरीज त्वचा बीमारी के पहुंचते हैं, लेकिन गत एक महीने में यह संख्या दोगुनी हो गई है। Street buzz News की टीम को त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार मौर्य ने बताया कि ठंड में शरीर के प्रति सफाई रखना आवश्यक है। लापरवाही बरतने से वह स्वयं इसकी खामियां भुगतते हैं।

जो लोग ठंड अधिक होने के कारण स्नान नहीं करते हैं, वे कपड़े को गर्म पानी में भिगो कर शरीर पोछ लें। ऐसे में बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे। त्वचा की बीमारी से बचना है,तो कपड़े नियमित रुप से बदलें। यदि त्वचा से संबंधित कोई बीमारी होती है,तो विशेषज्ञ की सलाह पर दवाओं का सेवन करें।
सफाई में लापरवाही से बढ़ी खुजली की समस्या

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।ठंड में साफ - सफाई को लेकर लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। रोजना स्नान न करने और कपड़े न बदलने वालों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे लोग त्वचा संबंधित तमाम बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर‌ दिन 50 से 60 मरीज दाद, खाज, खुजली के पहुंच रहे हैं।


जिन्हें जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। करीब डेढ़ महीने से अत्यधिक ठंड पड़ रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग स्नान करना दूर की बात नियमित रुप से कपड़े भी नहीं बदलते हैं। इसके कारण उन्हें त्वचा संबंधी रोग हो रहे हैं। वह दाद, खाज,खुजली की समस्या की चपेट में जा रहे हैं। समय से उपचार न मिलने पर यह समस्या गंभीर बन जाती है।

इसके अलावा नियमित कपड़ा न बदले से शरीर में दाने निकलने लगते हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 800 से 900 की ओपीडी में 50 से 60 मरीज त्वचा रोग के आते हैं। इन्हें जांच पड़ताल कर दवा दी जाती है। अमूमन पूर्व में 20 से 25 मरीज त्वचा बीमारी के पहुंचते हैं, लेकिन गत एक महीने में यह संख्या दोगुनी हो गई है। Street buzz News की टीम को त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार मौर्य ने बताया कि ठंड में शरीर के प्रति सफाई रखना आवश्यक है। लापरवाही बरतने से वह स्वयं इसकी खामियां भुगतते हैं।

जो लोग ठंड अधिक होने के कारण स्नान नहीं करते हैं, वे कपड़े को गर्म पानी में भिगो कर शरीर पोछ लें। ऐसे में बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे। त्वचा की बीमारी से बचना है,तो कपड़े नियमित रुप से बदलें। यदि त्वचा से संबंधित कोई बीमारी होती है,तो विशेषज्ञ की सलाह पर दवाओं का सेवन करें।
दो महीने से बिजली कनेक्शन नहीं, सीसी स्कैन का संचालन लटका

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिला मुख्यालय के पास स्थित सीटी स्कैन मशीन दो महीने बाद भी संचालित नहीं हो सकी है। सीटी स्कैन मशीन का सेटअप बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अब तक बिजली कनेक्शन नहीं हो पाने से संचालन रुका हुआ है। विभाग का दावा है कि कनेक्शन को लेकर जो भी तकनीकी दिक्कतें आ रही थी।

उसे दूर कर लिया गया है, जल्द ही इसे संचालित किया जाएगा। इसे पीपीपी मॉडल से संचालित किया जाना है। जहां मरीजों का निशुल्क सीटी स्कैन होगा। जिले के सौ शय्या अस्पताल में जनपद का पहला सीटी स्कैन मशीन दो महीने पहले इंस्टॉल कर दिया गया है। मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए वाराणसी-प्रयागराज का रुख करना पड़ता है।निजी सेंटरों पर जाने पर मरीज को एक सीटी स्कैन कराने पर उन्हें 1500 से 2500 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

मशीन आने के बाद जिले की 20 लाख की आबादी को इसका लाभ मिल सकेगा।विभाग की ओर से इसके संचालन को लेकर तैयारियां शुरू की गई, लेकिन कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग की एनओसी का मामला फंस गया है। दो महीने से चल रही कनेक्शन की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
दूसरी तरफ विभाग अस्पताल में सीटी स्कैन का सेटअप तैयार कर लिया है। विभाग का दावा है कि अब मशीन के संचालन में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब तक कनेक्शन नहीं होगा, तब तक न हो मशीन इंस्टॉल हो सकेगी और न ही मशीनों का संचालन हो सकेगा।


ऐसे में फिलहाल मरीजों को इसका लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 90 फीसदी कार्य भी पूरे किये जा चुके हैं। वहीं 10 फीसदी कार्य बाकी है। जिसमें बिजली कनेक्शन व इंस्टॉलेशन जैसी सुविधाएं हैं।


जौनपुर, प्रयागराज के लोगों को भी मिलेगा लाभ


100 बेड में सीटी स्कैन शुरू होने के बाद जनपद के अलावा जौनपुर, प्रयागराज के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। जौनपुर के रामपुर,बरसठी, मीरगंज,कटवार, आलमगंज सहित जिले के सैकड़ों गांव के लोगों को सीटी स्कैन का लाभ मिलेगा। प्रयागराज के डंडिया, बदलापुर समेत जिले से सटे बार्डर के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।


बिजली कनेक्शन को लेकर किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं है,जो समस्या थी। उसे दूर कर दिया गया है। अस्पताल में 400 केवी का ट्रांसफार्मर है, इसी से कनेक्शन होगा।

डॉ एसके पासवान सीएमएस सौ शैय्या अस्पताल
भदोही में 110 केंद्रों पर होगी प्रायोगिक परीक्षा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले में एक फरवरी से शुरू हो रही प्रायोगिक परीक्षा 110 केंद्रों पर होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को केंद्र को फाइनल कर दिया। सभी 110 इंटरमीडिएट कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। इसमें 20 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।

केंद्रों की निगरानी के लिए 22 मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे।
24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा से पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा कराएगी। दूसरे चरण में एक से आठ फरवरी तक परीक्षा के लिए परिषद ने 110 केंद्र बनाए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने संबंधित स्कूलों के प्रबंधकों को सुचितापूर्ण परीक्षा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आठ दिनों तक चलने वाली प्रायोगिक परीक्षा कॉलेज प्रबंधतंत्र अलग-अलग तिथियों पर कराएगा।


इसमें इंटरमीडिएट के करीब 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। भौतिक, रसायन, जीवन विज्ञान, भूगाल आदि विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए नामित आब्जर्वर सीधे केंद्रों पर आएंगे।110 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। एक-एक मजिस्ट्रेट पर पांच केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सभी प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि प्रायोगिक परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिले में तैयारियां तेज, बच्चों में उत्साह

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। विद्यालयों में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों पर ठंड का असर देखा जा रहा है।

हालांकि शिक्षक और विद्यार्थियों की ओर से कम समय में ही पढ़ाई व तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है। 26 जनवरी को जिला मुख्यालय, पुलिस लाइन, तहसील, ब्लॉक मुख्यालय, सरकारी अस्पतालों समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
पशु अस्पताल का बाबू 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के ज्ञानपुर स्थित जिला पशु चिकित्सालय में बड़े बाबू के रूप में कार्यरत मलेंद्र सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला वेतन निकासी से जुड़ा है, जहां आरोपी बाबू ने पशु विभाग के कोईरौना में तैनात कर्मचारी रोहित सिंह से वेतन निकालने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। रोहित सिंह पिछले कई महीनों से अपने वेतन की निकासी के लिए परेशान थे।

जब मलेंद्र सिंह ने उनसे 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की, तो उन्होंने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी। इसके बाद वाराणसी यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने एक योजना बनाई और आज जब रिश्वत का लेन-देन हो रहा था, टीम ने मलेंद्र सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना के समय जिला पशु चिकित्साधिकारी मौके से फरार हो गए। एंटी करप्शन टीम आरोपी को पूछताछ के लिए वाराणसी ले गई है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से पशु चिकित्सालय में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है।
*समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि: सपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर याद किया*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुर्णतिथी पर पुष्प अर्पित कर समाजवादी आन्दोलन आगे बढाने का संकल्प लिया गया जिलामहासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति ने कहा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने हमेशा किसानों और गरीबों के लिए संघर्ष किया। वे कहते थे कि यह लड़ाई छूट गई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। हमें समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना है।यही जनेश्वर को हमारी श्रद्धांजलि होगी। जनेश्वर ने लोहिया जी के विचारों को आगे बढ़ाया। वे सरल ढंग से गूढ़ सिद्धांत समझा देते थे। उन्हें जो सुन लेता था उसे समाजवाद का नशा हो जाता था। मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्य काल में कृष्ण-सुदामा मित्रता नेताजी+छोटे लोहिया मित्रता के अनुभूति में जनेश्वर मिश्र के नाम पर एक शानदार पार्क बनवाया है।जो एशिया का सबसे बड़ा पार्क लखनऊ में जानेश्वर मिश्र पार्क है। वे प्रखर वक्ता और शानदार सांसद थे। उन्होने अपने जीवन में समाजवाद को जिया था। डा0 लोहिया से उन्होने संघर्ष करना सीखा था अन्याय के खिलाफ लड़ाई में वे आगे रहते थे। संसद में वे जब भाषण देते थे तो दूसरे दलों के लोग भी उन्हें सुनने के लिए आ जाते थे। उनके भाषणों में मौलिकता होती थी। जनेश्वर केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में पेट्रोलियम, दूरसंचार और रेलमंत्री रहे लेकिन कभी उन पर कोई दाग नहीं लगा। वे पद, धन की लालसा से निस्पृह रहते थे। उनमें बड़प्पन था कि वे छोटे से छोटे कार्यकर्ता का काफी ध्यान रखते थे। उन्होने कहा कि पैसों से नहीं, कर्म और सिद्धांतों से आदमी बड़ा होता है। संघर्ष, ईमानदारी और निष्ठा के बूते राजनीति में आगे बढ़ने का रास्ता मिल सकता है। नौजवानों को उनसे यह सीख लेनी चाहिए कि हर गलत काम का विरोध करें।

मौके पर पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद,हांजी सुहेल अंसारी, केशनारायण यादव,रामयज्ञ पाल,लालचन्द बिंद दिलीप भीम कनौजिया,काशीनाथ पाल, महेन्द गोड,बाबा खलीफा, गुलाब पाल,सन्तलाल,प्रमोद पाल,राजन यादव,छबिनाथ यादव,बुधीराम यादव, जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू