*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राएं और बीएलओ सम्मानित, डीएम ने कहा- नए मतदाताओं को जोड़ने पर मिलेगा सम्मान* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*
भदोही- शनिवार को केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने दीप प्रचलित कर किया कार्यक्रम में जहां मतदाता के अधिकार की जानकारी दी गई तो वहीं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा व बीएलओ को सम्मानित किया गया।
केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में जिला प्रशासन व महाविद्यालय के शिक्षक द्वारा मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता समिति अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता दिवस जागरूकता के थीम पर विभिन्न पोस्ट व रंगोली बनाया। जिसका जिला अधिकारी ने अवलोकन कर टीम के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 15 हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जो मतदाता सूची में नहीं शामिल है उन्हें जोड़ा जाए एवं मतदाता सूची में नए मतदाताओं को मतदाता के अधिकार की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता ही देश की दिशा और दशा बदलने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ज्ञानपुर तहसील में अधिक संख्या में मतदाताओं को जोड़ा गया जिसका परिणाम रहा कि यूपी जिला अधिकारी ज्ञानपुर को इलेक्शन कमीशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी महाविद्यालय के प्रोफेसर प्राचार्य रमेशचंद्र यादव अन्य अधिकारी व शिक्षक गण तथा छात्र-छात्र मौजूद रहे।
Jan 25 2025, 19:02