*समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि: सपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर याद किया*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुर्णतिथी पर पुष्प अर्पित कर समाजवादी आन्दोलन आगे बढाने का संकल्प लिया गया जिलामहासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति ने कहा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने हमेशा किसानों और गरीबों के लिए संघर्ष किया। वे कहते थे कि यह लड़ाई छूट गई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। हमें समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना है।यही जनेश्वर को हमारी श्रद्धांजलि होगी। जनेश्वर ने लोहिया जी के विचारों को आगे बढ़ाया। वे सरल ढंग से गूढ़ सिद्धांत समझा देते थे। उन्हें जो सुन लेता था उसे समाजवाद का नशा हो जाता था। मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्य काल में कृष्ण-सुदामा मित्रता नेताजी+छोटे लोहिया मित्रता के अनुभूति में जनेश्वर मिश्र के नाम पर एक शानदार पार्क बनवाया है।जो एशिया का सबसे बड़ा पार्क लखनऊ में जानेश्वर मिश्र पार्क है। वे प्रखर वक्ता और शानदार सांसद थे। उन्होने अपने जीवन में समाजवाद को जिया था। डा0 लोहिया से उन्होने संघर्ष करना सीखा था अन्याय के खिलाफ लड़ाई में वे आगे रहते थे। संसद में वे जब भाषण देते थे तो दूसरे दलों के लोग भी उन्हें सुनने के लिए आ जाते थे। उनके भाषणों में मौलिकता होती थी। जनेश्वर केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में पेट्रोलियम, दूरसंचार और रेलमंत्री रहे लेकिन कभी उन पर कोई दाग नहीं लगा। वे पद, धन की लालसा से निस्पृह रहते थे। उनमें बड़प्पन था कि वे छोटे से छोटे कार्यकर्ता का काफी ध्यान रखते थे। उन्होने कहा कि पैसों से नहीं, कर्म और सिद्धांतों से आदमी बड़ा होता है। संघर्ष, ईमानदारी और निष्ठा के बूते राजनीति में आगे बढ़ने का रास्ता मिल सकता है। नौजवानों को उनसे यह सीख लेनी चाहिए कि हर गलत काम का विरोध करें।
मौके पर पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद,हांजी सुहेल अंसारी, केशनारायण यादव,रामयज्ञ पाल,लालचन्द बिंद दिलीप भीम कनौजिया,काशीनाथ पाल, महेन्द गोड,बाबा खलीफा, गुलाब पाल,सन्तलाल,प्रमोद पाल,राजन यादव,छबिनाथ यादव,बुधीराम यादव, जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू
Jan 24 2025, 17:46