दिल्ली में 60 से अधिक सीटें जीतेगी आप, बहुमत से बनेगी सरकार… संजय सिंह का दावा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी झूठ बोलकर दिल्ली का चुनाव नहीं जीत पाएंगे. दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे. आम आदमी पार्टी की फिर से 60 से ऊपर सीटें आएंगी और प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखलाहट में हैं. उनके पास दिल्ली के लिए कोई सोच और योजना नहीं है. पीएम मोदी ने कहा था कि वो हर साल दो करोड़ नौकरी, सबको पक्का मकान और 15 लाख रुपए देंगे, लेकिन नहीं दिए.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को कोई भविष्य नहीं दे सकते हैं. वह स्कूल और अस्पताल नहीं बना सकते हैं. उनकी पार्टी श्मशान बनाने वाली पार्टी है. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में कहा था कि वह गोबर से रोजगार दे देंगे.
पीएम मोदी पर संजय सिंह ने कसा तंज
उन्होंने कहा किआज तक उत्तर प्रदेश में गोबर से रोजगार नहीं मिला. उन्होंने कहा था कि हर साल 2-2 करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन आजतक नहीं मिली. 22 करोड़ नौकरी मिलना तो दूर वह 4 साल की नौकरी दे रहे हैं. बेटा रिटायर हो जा रहा है और पिता नौकरी कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ऐसी योजनाएं लेकर आते हैं. प्रधानमंत्री ने 15 लाख रुपए देने के बारे में तो बात करना ही बंद कर दिया. उन्होंने अब कह दिया कि जुमला है.
बहुमत से बनेगी आप की सरकार, केजरीवाल बनेंगे सीएम
संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2022 तक सभी को पक्का मकान देने की बात कही थी लेकिन अभी तक नहीं दिया. उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली में सभी को पक्की रजिस्ट्री देंगे, लेकिन अभी तक किसी को नहीं मिली. अगर नरेंद्र मोदी को लग रहा है कि वह ऐसे झूठ बोलकर दिल्ली में चुनाव जीत जाएंगे तो ऐसा नहीं होने वाला है. आम आदमी पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं का अच्छा और व्यापक असर है. आम आदमी पार्टी की फिर से 60 से ऊपर सीटें आएंगी और प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे. अब भाजपा का नाम ही बदल गया है. ये लोग बड़का झूठ्ठा पार्टी हैं.
3 hours ago