यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा के लिए बने 70 केंद्र, एक फरवरी से शुरुआत
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं इस बार भी सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगी। 60 से 70 केंद्रो पर संभावित परीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट बनाया जाएगा। एक से आठ फरवरी तक होने वाली परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रायोगिक परीक्षा के लिए जीआईसी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दूसरे चरण में एक से आठ फरवरी तक होनी है। इसके लिए परिषद की ओर से अभी तक केंद्र नहीं बन सके हैं, हालांकि विभाग का मानना है 60 से 70 केंद्र बनाए जाएंगे। राजकीय, वित्तपोषित और वित्तविहीन विद्यालयों में होने वाली प्रायोगिक परीक्षा को पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से हर स्तर का इंतजाम किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट के करीब 20 हजार परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा देंगे। इस बार भी सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। एक-एक मजिस्ट्रेट पांच-पांच केंद्रो की निगरानी करेंगे। जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया जाएगा। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। साथ ही कंट्रोल रूम से प्रयोगात्मक परीक्षाओं की पर नजर रखी जाएगी। 2024 की तरह इस बार भी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। 12 से 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। बताते चलें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 55 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
Jan 22 2025, 20:05