*जिला अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन सुरियावां सीएचसी पर फांक रही भूल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।विभागीय लापरवाही से लाखों की मशीन खराब हो गई। आठ साल पहले जिला अस्पताल को आवंटित डिजिटल एक्स-रे मशीन गलती से सुरियावां सीएचसी पहुंच गई। वहां अधीक्षक ने उसे रिसीव तो कर लिया, लेकिन जिला अस्पताल के नाम से आवंटित होने के कारण उसे इंस्टॉल नहीं किया जा सका। आठ सालों में एक बार भी उस मशीन को जिला अस्पताल लाने के लिए पत्राचार नहीं किया गया। जिससे मशीन सीएचसी पर पड़ी-पड़ी खराब हो चुकी है।जिले की लगभग दो से ढाई लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने वाले जिला अस्पताल में अब तक डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा नहीं हो सकी है। इसे विभागीय लापरवाही कहा जाए या फिर कार्यदायी संस्था की कारस्तानी। आठ साल पहले ही जिला अस्पताल के लिए डिजिटल एक्स-रे मशीन का आवंटन हुआ था। शासन की ओर से मशीन आवंटित किये जाने के बाद कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई। इस बीच कार्यदायी संस्था की ओर से जिला अस्पताल को आवंटित डिजिटल एक्स-रे मशीन को गलती से सुरियावां पहुंचा दिया गया। कहा तो यह भी गया कि 2016 में तत्कालीन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते एक्सरे मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां पर शिफ्ट कर दिया गया। इस उम्मीद से कि यहां लोगों को इसका लाभ मिलेगा। खास बात है कि तत्कालीन अधीक्षक द्वारा इसे रिसीव भी कर दिया गया। उसके बाद से आठ से 10 बार पत्राचार किया गया, लेकिन मशीन जिला अस्पताल को आवंटित होने के कारण कंपनी की ओर से उसे इंस्टॉल नहीं किया गया। जिसका नतीजा रहा कि बीते आठ सालों से सुरियावां सीएचसी पर पड़ी-पड़ी डिजिटल एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है। मशीन के कई पार्ट तो अब खराब हो चुके हैं। इससे भी अधिक हैरान करने वाली बात यह रही कि विभागीय या जिला प्रशासन के स्तर से कभी भी इस मशीन को जिला अस्पताल वापस भेजने को लेकर पत्राचार नहीं किया गया। जिससे अब न तो सीएचसी और न ही जिला अस्पताल पर आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सका है।
मैनुअल एक्स-रे से होता है उपचार
जिला अस्पताल रोजाना 800 से 900 की ओपीडी होती है। इसमें से 100 के करीब हड्डी की ओपीडी होती है। 50 से अधिक मरीजों को एक्स-रे की जरूरत पड़ती है। जिला अस्पताल में मैनुअल एक्स-रे की व्यवस्था है। डिजिटल के लिए मरीजों को निजी सेंटरों का रुख करना पड़ता है। जहां उन्हें 300 से 350 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर सरपतहां के सौ शय्या अस्पताल की एक्स-रे मशीन आए दिन खराब पड़ी रहती है। अभी चार महीने से खराब पड़ी है।
सुरियावां सीएचसी के एक्स-रे मशीन का पंजीयन जिला अस्पताल के नाम है। इससे कुछ दिक्कतें आई थी। जिसे दूर कर दिया गया है। अब सुरियावां में ही इस मशीन को इंस्टॉल किया जाएगा। - डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही।
Jan 21 2025, 18:43