*भव्यता के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, संवैधानिक मूल्यों व आदर्शों पर होंगे विविध कार्यक्रम*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- गणतंत्र दिवस को पारंपरिक उल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारियों विषयक जिलाधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या (25 जनवरी 2025) को विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज ज्ञानपुर में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की स्मृति में प्रधानाचार्य द्वारा सायं 05 बजे दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कराया जायेगा। प्रातः7 बजे जिला स्टेडियम से देवनाथपुर तक क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस व एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही को निर्देशित किया गया कि एन०सी०सी० कैडेट स्काउट लखनो तिराहे से कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक प्रातः 7:00 से 8:00 तक प्रभात फेरी का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगें। समस्त सरकारी /अर्द्धसरकारी कार्यालयों/ लिमिटेड एवं भवनों पर ध्वजारोहण तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण एवं राष्ट्रगान किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण दी सेण्ट्रल वार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट मुख्यालय केशवपुर सरपतहा में किया जायेगा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में ध्वजारोहण एवं नेहरू बाल उद्यान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं ध्वजारोहण जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जाएगा प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाईन में परेड एवं ध्वजारोहण आदि किया जाएगा। समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनमें राष्ट्रगान "जन-गण-मन' का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्याथियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाये और सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदार को नमन करते हुये, देशभक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जायें, जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो। नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबन्ध लेखन की प्रतियोगितायें भी यथासम्भव आयोजित करायी जायें।
11:30 से 12 बजे तक जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में मरीजों को फल वितरण तथा जिला कारागार ज्ञानपुर में कैदियों को मिष्ठान एवं फल वितरण किया जाएगा। नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों में मलिन बस्तियों की सफाई नगर पालिका एवं नगर पंचायत के समन्वय से किया जायेगा तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने नगर पंचायतों के किस-किस वार्डो में सफाई आदि का कार्यक्रम किया जायेगा चिन्हित कर अवगत कराये जाने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक विकासखण्डों के ग्रामों की सफाई एवं श्रमदान का कार्य खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा । खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सफाई हेतु एक-एक स्थान चिन्हित कर सूचित करायेगें। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अपने-अपने नगरों में सफाई का कार्य करायेगें ।
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 25 व 26 जनवरी की रात्रि में सरकारी / गैर सरकारी भवनों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इमारतों को तिरंगा के रंगो से प्रकाशमान किया जायेगा जिनका प्रकाशमान अच्छा रहेगा उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। प्रकाश की व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को विद्युत आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित होगें तथा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी इस पर्व पर होने वाले समारोह में अवश्य प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में यह निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस के पूर्व ही सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी / अधिशासी अभियन्ता उक्त स्थानों / सड़कों को ठीक करा दें जिससे होकर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । अधिशासी अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारीगण एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उक्त पर्व पर नगर / ग्रामों की सफाई व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करा लें। गणतंत्र दिवस को पूर्व उल्लास व गौरव के साथ सम्पन्न कराया जाय तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी अधिकारी स्वन्तन्त्रता संग्राम सेनानी को निर्देशित किया गया कि दिनांक 26 गणतंत्र दिवस पर ससम्मान अधिक से अधिक स्वन्तन्त्रता संग्राम सेनानियों को बुलवाने का निर्देश दिया गया।
Jan 20 2025, 18:24