आईआईटी बाबा ने सीएम योगी से की वाईफाई की मांग, महाकुंभ मेले में इंटरनेट की सुविधा की कमी पर जताई चिंता
आईआईटी बाबा के नाम से प्रसिद्ध अभय सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे हैं, जिसमें वह अपनी जीवन यात्रा के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक उनका एक नया विडियो सामने आया है. इस विडियो में आईआईटी बाबा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वह वीडियो के जरिये सीएम से अनोखी डिमांड करते हुए नजर आ रहे हैं.
आईआईटी बाम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले बाबा की इन दिनों देशभर में चर्चा हो रही है. महाकुंभ में आए बाबा अभय सिंह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभय के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल रहे हैं, जिसमें इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह अपनी जिंदगी के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. लोग भी उनकी जीवन के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.
IIT बाबा ने की वाईफाई की मांग
आईआईटी बाबा का एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह महाकुंभ की व्यवस्था की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह सीएम योगी की भी तारीफ कर रहे हैं. बाबा अभय सिंह वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे है कि महाकुंभ मेले में सभी व्यवस्थाएं बहुत बेहतर है. पानी, लाइट और खाने की अच्छी सुविधा है, लेकिन इंटरनेट की सुविधा ठीक नहीं है. वह मेले में सीएम योगी से वाईफाई सुविधा की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं.
महाकुंभ मेले में इंटरनेट की परेशानी
उनका कहना है कि कम्युनिकेशन पर हम बहुत ज्यादा डिपेंडेंट है. इंफॉर्ममेशन कंट्रोल करके बहुत कुछ किया जा सकता है. महाकुंभ मेले में इंटरनेट की सुविधा नहीं होने से आईआईटी बाबा को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. अभय वायरल वीडियो में इंटरनेट की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए वाईफाई की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं.
Jan 19 2025, 11:39