जिला पंचायत की बैठक में बड़ा फैसला: 56 करोड़ की आय में से 53 करोड़ खर्च, अगले साल 33 करोड़ का बजट
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही जिला पंचायत साभार में एक महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर मुख्य अधिकारी श्रीकांत दूबे ने बताया कि पंचायत को इस बार वित्तीय वर्ष में 56 करोड़ 62 लाख रुपए की आय हुई। इसमें से 53 करोड़ 81 लाख 76 हजार रुपए विभिन्न विकास कार्यों में खर्च किए गए, जिससे लगभग 2.80 करोड़ रुपए की बजट हुई। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 30 करोड़ 31 लाख 49 हजार के विकास कार्यों की योजना बनाई गई है।
पिछले साल की बची राशि को मिलाकर कुल 33 करोड़ 7 लाख 76 हजार रुपए के व्यय का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में सदस्यों ने बिजली निगम, जल निगम, नलकूप,नहर और आरईएस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने पीएमजीएसवाई की सड़कों का सर्वे और जल जीवन मिशन से प्रभावित सड़कों की मरम्मत की मांग की। बैठक में पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, सीडीओ डॉ शिवाकांत द्विवेदी,डीडीओ ज्ञान प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
Jan 16 2025, 16:55