*नवनिर्माण मंदिर में मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में तीन साल के निर्माण कार्य के बाद मां काली की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी काली खो उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य कि बात है कि मां काली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है।
संतोष महाराज जी के नेतृत्व में जीर्ण - शीर्ण पुराने मंदिर को तोड़कर नए मंदिर का निर्माण किया गया। जिसमें मां काली की नवीन प्रतिमा स्थापित की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत 14 जनवरी को भव्य कलश यात्रा से हुई। जो समस्त ज्ञानपुर का भ्रमण करते हुए हरिहरनाथ मंदिर पर संपन्न हुई। अगले दिन 15 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा - अर्चना के पश्चात मां काली की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस दौरान हवन का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ब्रहाजीत शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। समारोह में नगर के कई प्रमुख गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। तीन वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद मंदिर का पुननिर्माण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।
Jan 16 2025, 16:52