27 % आरक्षण के लिए सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने खोला मोर्चा : आरक्षण रोस्टर जलाकर जताया विरोध
कोंडागांव- निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में कटौती के खिलाफ पिछड़ा वर्ग समाज ने मोर्चा खोल दिया है. छ्त्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कोंडागांव ने आज शीतला माता मंदिर में बैठक आहूत की, जिसमें पिछड़ा वर्ग समाज अंतर्गत आने वाले सभी समाज प्रमुख शामिल हुए. सभी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में न जाकर सांकेतिक विरोध की सराहना की. बैठक में 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 17 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद के निवास का घेराव करने का निर्णय लिया. बैठक के बाद सभी सामाजिक लोगों ने शीतला मंदिर से जय स्तम्भ चौक पहुंचकर आरक्षण रोस्टर की कॉपियां जलाई और साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बैठक को संबोधित करते हुए संभाग के अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने कहा, सीएम के कार्यक्रम से पिछड़ा वर्ग समाज की दूरी का नतीजा है कि सीएम ने अपने उद्बोधन में समाज का जिक्र तक नहीं किया. सीएम साहब ने प्रथम कोंडागांव आगमन में ओबीसी समाज का उल्लेख तक नहीं किया. हमारा समाज ऐसे ही संगठित होकर आगे भी सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा. उन्होंने कहा, 17 जनवरी को पिछड़ा वर्ग समाज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद के निवास का घेराव करेगा. संगठन की मजबूती एवं आरक्षण में हुई कटौती के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप के निवास का घेराव कर 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की जाएगी.
सड़क से न्यायालय तक लड़ेंगे लड़ाई : संभाग अध्यक्ष
मीडिया से बातचीत में संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने कहा, हमारी लड़ाई आरक्षण को लेकर है. जब तक हमें 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलता हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अभी तो सिर्फ सांसद, मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निवास घेराव कर रहे हैं. मांग जल्द पूरी नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. अब मेल मुलाकात का समय गया, सिर्फ सड़क और न्यायालय की लड़ाई लड़ेंगे.
बैठक एवं आरक्षण रोस्टर जलाए जाने के दौरान संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़, जिलाध्यक्ष रितेश पटेल, महामंत्री रैमल दीवान, कोषाध्यक्ष आईसी निषाद, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, संरक्षक नीलकंठ शार्दुल, बिरस साहू, नरेन्द्र देवांगन, अमित गुप्ता, मनोज सेठिया, सुरेश देवांगन, लक्ष्मण पांडे, आनंद पवार, पूरन सिंह पटेल, कृष्णा मानिकपुरी, शंकर विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे.
Jan 15 2025, 08:27