भदोही को मिला हाईटेक इंटरसेप्टर वाहन, स्पीड लिमिट तोड़ने वालों को 500 मीटर दूर से ही पकड़ेगा
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही रोजाना यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सैकड़ों चालान किए जा रहे हैं। इसके बाद भी लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है। अब तेज स्पीड से चल रहे वाहनों के निगरानी के लिए जनपद भदोही को एक इंटरसेप्टर वाहन मिल गया है।भदोही जनपद को मिला इंटरसेप्टर अब हाई स्पीड वाहनों पर इंटरसेप्टर की रहेगी नजर,साथ ही हादसों पर लगेगा लगाम। इस वाहन के जरिए जनपद भदोही की सड़कों पर दुर्घटना को कम किया जा सकेगा और हाई स्पीड चालकों के ऊपर ट्रैफिक पुलिस की पूरी होगी निगरानी , इस हाईटेक वाहन की रडार में हाई स्पीड वाले चालक आसानी से नजर में आ जाएंगे। इतना ही नहीं इस इंटरसेप्टर के हाईटेक कैमरे से रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लोकेशन का भी पता लगेगा।
भदोही जिले में अब नए इंटरसेप्टर वाहन की नजर से सड़कों पर फरार्टा भरने वाले हाई स्पीड वाहन नहीं बचेंगे। इस नई पहल से होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा. इसके लिए शासन के ओर से जनपद भदोही को एक इंटरसेप्टर वाहन और पांच बाईक इंटरसेप्टर मिले है। मिली जानकारी के मुताबिक इस वाहन हाईटेक वाहन की रडार में हाई स्पीड चालक बड़े आसानी से आ जाएंगे. साथ ही इनके स्पीड का भी पता लगाया जा सकेगा।इंटरसेप्टर वाहन के अंदर हाई स्पीड कैमरे लगे है जिसकी नजर बराबर बनी रहेगी। आॅटोमैटिक कटेगा चालान इस वाहन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें रडार लगा है, जो तीन से पांच सौ मीटर की दूरी से आने वाले वाहनों की ओवर स्पीड को पकड़ लेता है। वाहन के दोनों ओर कैमरा लगा है, जिससे कोई बच नहीं सकता। उन्होंने बताया कि फोर लेन हाईवे पर 80 किमी से ज्यादा स्पीड पर चलने वाले वाहन को यह आॅटोमेटिक चलान काट देता है। बताया जाता है कि ज्यादा एक्सीडेंट ओवर स्पीड के कारण के होते हैं। इससे इस पर काफी रोक लग सकेगी।
Jan 14 2025, 19:04