Flora Max Scam : कांग्रेस के फोटो के जवाब में भाजपा ने जारी किया फोटो
कोरबा- नेटवर्किंग के जरिए महिलाओं को अच्छी खासी कमाई का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम देने वाली ‘फ्लोरा मैक्स’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योग मंत्री लखन देवांगन की तस्वीरों के जरिए भाजपा को घेरा था, जिसके बाद अब भाजपा ने पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी और कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल की मुख्य आरोपी के तस्वीर साझा करते हुए कांग्रेस को घेरा है.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरों के जवाब में रेनू अग्रवाल की मुख्य आरोपी के तस्वीर साझा करते हुए बताया कि फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ किसी और ने नहीं, बल्कि रेनू अग्रवाल ने किया था. वहीं रेनू अग्रवाल के बगल में जो शख्स दिखाई दे रहा है, ये फ्लोरा मैक्स के मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह की है, साथ में कंपनी की कोर कमेटी के महिला सदस्य हैं, जो अभी जेल मे हैं।
मनोज शर्मा ने आरोप लगाया कि कोरबा में फ्लोरा मैक्स पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का हाथ था. इसी के सरपरस्ती में कोरबा में यह कंपनी फली-फूली. हर कार्यक्रम में रेनू अग्रवाल जाती थी. कंपनी के मुख्य सरगना से मंत्री के परिवार की नजदीकी थी. जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस शासन काल में जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी थे, यही वजह हैं कि इन जिलों में भी तेजी से फ्लोर मैक्स कंपनी ने अपना जाल बिछाया.
ठगों को बचाना चाहती है कांग्रेस
भाजपा जिला अध्यक्ष ने फ्लोरा मैक्स मामले में वर्तमान में हो रहे आंदोलन के पीछे की कहानी को समझाते हुए बताया कि कंपनी का मुख्य सरगना और सलाखों के पीछे हैं. अब छोटे एजेंटों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. कांग्रेस इन ठगों को बचाना चाहती है, यही वजह है कि कांग्रेस पीछे से इस आंदोलन को समर्थन दे रही है.
भूपेश बघेल ने उद्योग मंत्री पर लगाया था आरोप
भूपेश बघेल ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में आरोप लगाया था कि ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है. इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में कृषि मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है. पिछली बार भी भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था. लूट-खसोट में भागीदारी भाजपा की पहचान बन गई है.
उत्कर्ष बैंक प्रबंधन ने दी थी सफाई
पूर्व मुख्यमंत्री के मंत्री लखनलाल देवांगन की शेयर की गई तस्वीर पर कोरबा के पावर हाउस मार्ग पर संचालित उत्कर्ष बैंक के प्रबंधक मिश्रा ने सफाई दी थी. उन्होंने बयान जारी कर पूर्व भूपेश बघेल के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उद्योग मंत्री फ्लोरा मैक्स के उद्घाटन में नहीं गए थे. बल्कि उत्कर्ष बैंक के कार्यक्रम शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरों को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.
Jan 14 2025, 15:35