*राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर लगा निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर*
अयोध्या धाम- राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर निदेशक डॉ0 अरविंद कुमार वर्मा होम्योपैथिक विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अयोध्या धाम के तुलसी उद्यान में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हजारों लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में होम्योपैथी, यूनानी और योग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई।
जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ0 अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवान राम की अवसर पर पिछले वर्ष एक माह तक प्राण प्रतिष्ठा के समय भी एक महीने तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर चलाया गया थाl जिसमें हजारों लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया था। चिकित्सा शिविर में श्री राम अस्पताल के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी और राजकीय डॉ0 बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज अयोध्या के चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0अजय कुमार गुप्ता के अलावा, डॉ0 रमाकांत वर्मा, डॉ0 शुभम गुप्ता, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 पी0के0 पांडे, राजेश कुमार, वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ0 प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी महेंद्र सिंह विष्णु , चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सरिता त्रिपाठी, डॉ0 रोमी गुप्ता और किरण देवी (स्टाफ नर्स) ने भी शिविर में सहयोग किया।
Jan 11 2025, 20:11