*बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ*
अयोध्या- बीकापुर विकासखंड के काजी सराय में स्थित खेल मैदान में शनिवार को स्वर्गीय अहमद अली एवं स्वर्गीय निसार खान के यदगार में काजी सराय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शानदार आगाज हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बबलू द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता की पहली गेंद खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पूर्व विधायक बबलू सिंह ने बताया कि स्वर्गीय निसार खान तथा स्वर्गीय अहमद अली बीकापुर क्षेत्र के तमाम युवा खिलाड़ियों को निखारने वाले शख्सियत थे उनकी याद में इस प्रकार का टूर्नामेंट आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें खेल संसाधन उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है। पहले दिन आठ ओवर का तीन मैच खेला गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीकापुर और मेहदौना क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें बीकापुर की टीम ने 16 रन से उद्घाटन मैच जीत लिया। टॉस जीतकर मेहदौना की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगमपुर के क्रिकेट टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 6 विकेट पर 76 रन बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहदौना की क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी खराब रही। तथा निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट पर 60 रन ही बना सकी। दूसरा मैच आठ ओवर का नूरजहां पब्लिक स्कूल बनाम आरएनसी फैजाबाद क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। आरएनसी फैजाबाद की टीम ने टॉस जीत कर गेंद बाजी करने का फैसला लिया। नूरजहां पब्लिक स्कूल बैटिंग करते हुए 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 37 रन बनाने का लक्ष्य रखा। आरएनसी फैजाबाद के ओपनर बल्लेबाजी करने आए हर्षित , सद्दाम ने दो ओवर में 40 रन बनाए और चार रन से मैच को जीत लिया। सद्दाम ने 8 गेंद पर 34 रन बनाए। हर्षित ने 6 रन बनाए दोनों बल्लेबाज नॉट आउट गए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच सद्दाम को दिया गया। आयोजक पूर्व बीडीसी सदस्य शमशेर खा चीना ने बताया कि पिछले कई वर्ष से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इस बार प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है।
बताया कि करीब 9 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का 19 जनवरी को फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया जाएगा। इस दौरान विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उद्घाटन मैच में कॉमेंटेटर ग्राम प्रधान विजय गौड़ एवं दीपक उपाध्याय रहे। इस मौके पर प्रधान विजय गौड़, मुकेश निषाद, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष नसीम खान, अरुण मिश्रा, शुभम ओझा, अरुण भारती, जमशेद खान भा ज पा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष , सतीश मिश्रा पूर्व प्रधान, कमरुद्दीन, मोहम्मद अंसार आदि समेत काफी संख्या में लोगो मौजूद रहे ।
Jan 11 2025, 20:05