*हाईवे के तीन थानों और टोल प्लाजा पर 24 घंटे एंबुलेंस सेवा, कुभ को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर होगी व्यवस्था*
भदोही- प्रयागराज में 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। स्वास्थ्य यातायात और सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं रोजाना परखी जा रही है। हाईवे के तीन थाना समेत कुल पांच स्थानों पर एक - एक एंबुलेंस 24 घंटे खड़ी रहेंगी। श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस में दवाए भी उपलब्ध होंगी। हाइवे के तीन थानों औराई, गोपीगंज, ऊंज समेत लालानगर टोल प्लाजा, जंगीगंज कस्बा यानी पांच स्थानों पर महाकुंभ के दौरान 24 घंटे एंबुलेंस खड़ी रहेंगी। घायल होने पर सीधे मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचेगी। जहां तैनात चिकित्सक मरीज का त्वरित उपचार करेंगे। 82 किमी लंबी वाराणसी - प्रयागराज हाईवे का 46 किलोमीटर भदोही से होकर गुजरा है।
महाकुंभ को देखते हुए हाईवे पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अधिकारी कर्मचारी भी जान से जुटे हैं। हाईवे से रोजाना हजारों की संख्या में राहगीरों का आवागमन होता है, लेकिन महाकुंभ के दौरान यह संख्या आठ से 10 गुना बढ़ जाएंगी। पूर्वांचल के कई जिलों रहवासी महाकुंभ में स्नान करने इसी मार्ग से जाते हैं। जैसे वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र आदि के अलावा बिहार कोलकात्ता बंगाल के अधिकांश श्रद्धालु इसी मार्ग से संगम की नगरी प्रयागराज पहुंचेंगे और गंगा जी में पुण्य की डूबकी लगाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। हाईवे के दोनों बाॅर्डर पर बैरिकेडिंग किया गया है। जांच के बाद ही लोगों को एंट्री मिलेगी।
हाईवे के तीन थानों सहित टोल प्लाजा, जंगीगंज कस्बा के पास महाकुंभ के दौरान एक - एक एंबुलेंस खड़ी रहेंगी। निजी और सरकारी मिलाकर 24 अस्पताल पहले से ही चयनित किए गए। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
Jan 11 2025, 17:29