तिल- गुड़ से सज गए बाजार लेकिन 10 से 15 रुपए महंगा हुआ सामान
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। तिल व गुड की सोंधी खुशबू से जिले के विभिन्न बाजार चहक उठे हैं। इन दिनों बाजार में पहुंचते ही लोगों को सोंधी खुशबू आनंदित कर देती है।
वहीं रंग-बिरंगी पतंग बच्चों में आकर्षण का केंद्र बनी है। गुड़, तिल, ताई, चुरा से सजी दुकानें देखकर हर किसी के कदम ठहर जा रहे हैं।
भिदिऊरा निवासी आचार्य गणेश पांडेय ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को हैं। इसी दिन शाही स्नान भी है। बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करते हैं। इसके मद्देनजर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के बाजार पूरी तरह से गुलजार है।
खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी है। त्योहार से संबंधित सामग्री की खरीददारी लोग तेजी से कर रहे हैं। घरों में ढूंढा, तिल का लडडू, लाई का ढूंढा आदि बनने शुरु हो गए है।ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही, सुरियावां, चौरी, औराई, मोढ़, जंगीगंज, अभोली समेत विभिन्न बाजार तिल, गुड़, लाई-चूड़ा, ढूंढा, तिलकुट, पट्टी, बादाम पट्टी, चना पट्टी, तिल की पट्टी आदि की दुकानें सजी हैं। ज्ञानपुर के अशोक जयसवाल, राजू जायसवाल ने बताया कि खरीददारी के लिए दोपहर में ग्राहकों की भीड़ हो रही है। बीते साल की अपेक्षा बाजार में रौनक है। 10 से 15 रुपये विभिन्न सामान महंगे हुए है। लेकिन इसका असर बाजार में एक दम नहीं है। वहीं गोपीगंज के थोक व्यापारी विजय गुप्ता ने बताया कि लाई 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जो बीते साल की अपेक्षा दस रुपये महंगा है। ज्यादा तर ग्राहक लाई का बोरा खरीद रहे हैं। पांच, सात किलो का एक बोरा है।
एक नजर खाद्य सामग्री के दामों पर
दुकान राजू जायसवाल ने बताया कि लाई 50 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं। इसी तरह चूड़ा 60-70 ,तिल के लड्डू का पाॅकेट 50 रुपए, गढ्ढा 80 से 100 रुपए किलो, चना पट्टी,120 बादाम पट्टी 140 से 200 ,मिनी पट्टी 120 से 140 रुपए बिक रहा है। ढूंढा एक पैकेट 70 रुपए,तिल की पापड़ी एक पैकेट 80 से 100 रुपए में बिक रहा है। हालांकि यह रेट विभिन्न बाजारों अलग-अलग है।
Jan 11 2025, 13:23