महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को भदोही से ही दिखेगी दिव्यता
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जिले के गोपीगंज नगर पालिका में महाकुंभ को लेकर विशेष सफाई के साथ हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे विशेष चित्रकारी की जा रही है। जिससे इधर से गुजरने वाले लोग प्रयागराज पहुंचने के पहले ही इसकी भव्यता से परिचित हो सकें।
इसके अलावा श्रद्धालुओं के अलाव, शुद्ध पेयजल व रैन बसेरे का भी इंतजाम किया जा रहा है। प्रयागराज में 13 जनवरी से दिव्य व भव्य महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है। जिले में महाकुंभ को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।प्रयागराज से सटा जनपद होने के कारण जिले में हाईवे किनारे स्थित अस्पतालों को अलर्ट करने के साथ ही बैरियर व चेकिंग स्थान बनाए गए हैं। हाईवे पर विशेष निगरानी को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।महाकुंभ के दौरान बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन चार्ट भी तैयार किया गया है।
अब इसी कड़ी में हाईवे के प्रमुख बाजार गोपीगंज में विशेष तैयारी हो रही है।
महाकुंभ को लेकर नगर पालिका फ्लाईओवर के नीचे विशेष साफ-सफाई कराने के साथ-साथ फ्लाईओवर के पिलरों पर महाकुंभ की विशेष चित्रकारी भी की है। जिससे कि इधर जो लोग भी महाकुंभ में गुजरेंगे। वे प्रयागराज पहुंचने के पहले ही उसकी दिव्यता से परिचित हो सकेंगे।
अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह के ने बताया कि नगर पालिका गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग सार्वजनिक स्थानों के चौराहों का सौंदर्यीकरण और वॉल पेंटिंग कराया जा रहा है।इसके साथ ही महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रैन बसेरा, अलाव, शुद्ध पेयजल आदि का भी प्रबंध किया जाएगा।
Jan 10 2025, 17:44