आग सेकने के दौरान कृषि कार्यालय के परिचारी झुलसा, ICU में भर्ती
औरंगाबाद शहर के ब्लॉक मोड़ स्थित जिला कृषि कार्यालय में बुधवार की शाम आग सेकने के दौरान एक परिचारी झुलस गया। स्थानीय लोगों की मदद से चिखने चिलाने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। घायल की पहचान ढिबरा थाना क्षेत्र के बरंडा गांव निवासी राम जी मेहता के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला कृषि कार्यालय में परिचारी पद पर जख्मी कार्यरत हैं और बुधवार की शाम ठंड से बचाव को लेकर कृषि कार्यालय के बाहर आग सेक रहे थे इसी बीच अचानक आग की चपेट में आ गए। चिखनी चिल्लाने की आवाज सुनकर आग को बुझाया गया। लोगों ने आशंका जताई है कि आग सीखने के दौरान चक्कर आ जाने के कारण आग की चपेट में आ गए।
घायल को आईसीयू में किया गया भर्ती
औरंगाबाद सदर अस्पताल में डॉक्टर देवा श्री के द्वारा जख्मी का इलाज किया जा रहा है। दो देवा श्री ने बताई कि आपकी चपेट में आने से जख्मी का बायां पैर जल गया है। जिसे इलाज के लिए आईसीयू में फिलहाल भर्ती कराया गया है। फिलहाल कर्मियों द्वारा जख्मी के परिजनों को फोन के माध्यम से जानकारी दे दी गई है और सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज की जा रही है।
Jan 10 2025, 11:10