/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अवध विवि की एनईपी पीजी सेमेस्टर के साथ अन्य परीक्षाएं शुरू Ayodhya
अवध विवि की एनईपी पीजी सेमेस्टर के साथ अन्य परीक्षाएं शुरू


अयोध्या ।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातक वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं बुघवार से शुरू हुई। दूसरी ओर एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं पूर्व की भांति संचालित की जा रही है। पीजी की दो पालियों व स्नातक की तीन पालियों की परीक्षा में 43623 के सापेक्ष 1105 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 12752, द्वितीय पाली में 15351, तृतीय पाली में 15520 के सापे़क्ष क्रमशः 567, 272 व 266 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इस परीक्षा में 22150 छात्र व 21473 छात्राओं में से 747 छात्र एवं 358 छात्राएं अनुपस्थित रही। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचल दल द्वारा विभिन्न जनपदों के केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में एनईपी परास्नातक की परीक्षाओं के साथ परिसर की अन्य सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई है, जो 20 जनवरी तक चलेगी। वही स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं पहले से संचालित है। इनकी परीक्षाएं 24 जनवरी तक सम्पन्न हो जायेगी। इस दिन की परीक्षा में 43623 के सापेक्ष 1105 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

जन जागरूकता अभियान चलाया गया

अयोध्या। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज से रायबरेली रोड पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत दो पहिया वाहन चालक तथा चार पहिया वाहन चालक को विशेष रूप से जागरूक किया गया। दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट लगाए हुए थे उनको गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया तथा जो चार पहिया वाहन चालक सीट वेल्ट लगाए थे उनको भी गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया । जो वाहन चालक बिना हेलमेट अथवा सीट बेल्ट के पाए गए उनको सचेत करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। 10 जनवरी के बाद ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी । जन जागरूकता अभियान में एआरटीओ प्रशासन अयोध्या डॉ आर पी सिंह तथा एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।

आर टी ओ प्रशासन ऋतु सिंह ने किया जागरूक

अयोध्या।आर टी ओ प्रशासन ऋतु सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के बारे में सभी लोगो को जागरूक किया ।उन्होंने खुद ही इसकी कमान संभाली और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया और खुद जाकर जगह जगह राहगीरों और वाहन चलाने वालों को जागरूक किया । इस दौरान आर टी ओ ऋतु सिंह ने आवश्यक जानकारी दिया और सभी लोगो से इसके प्रति जागरूकता लाने की अपील किया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 से सम्बंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वप्रथम राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों से सम्बंधित दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त गाइडलाइन का अध्ययन करते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा जनसभा, रैली अन्य प्रचार वाहन व सामाग्रियों को गठित समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान करने के पश्चात ही संपादित व प्रसारित करें।

उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा सुबह 06 से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित ध्वनि में ही प्रयोग में लाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा यदि किसी आपराधिक पृष्ठभूमि प्रत्याशी को नामित किया जाता है तो उसको अपना पूर्ण विवरण नामांकन पत्र में प्रस्तुत करने के साथ साथ उसका प्रकाशन 03 बार निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मतदेय स्थल से 200 मीटर के अंदर अपना कार्यालय बनाने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सामग्रियों की निर्धारित दरों की सूची, मतदान सम्बंधित सूची व अन्य आवश्यक विषयवस्तु को समय पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में मिल्कीपुर उपचुनाव का नामांकन कक्ष बनाया जाएगा, जिसमें निर्धारित व्यक्तियों को ही नामांकन के समय प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू है, इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से यह स्पष्ट किया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है और 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराया जायेगा यदि किसी दल/प्रत्याशी को कोई शिकायत है तो वह ऑनलाइन/व्यक्तिगत रूप से भी दर्ज करा सकता है जिस पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रभारी अधिकारियों के साथ 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 से सम्बंधित बैठक करते हुए कहा कि उप निर्वाचन में सभी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गयी है, उसके अनुसार सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यो को संपादित करते हुए उप निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्रों का पूर्व में भ्रमण करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदेय स्थलों पर विद्युत कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, शौचालयों की साफ सफाई व सक्रियता आदि को समय पर चेक कराते हुये जहां खराब है उनको ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह को निर्देश दिये कि वह भी अपनी टीम लगाकर सभी मतदेय स्थलों, उनके संपर्क मार्गो व अन्य व्यवस्थाओं को निरीक्षण करा लें और जहां कमियां है उनको सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से बिन्दुवार अवगत कराया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 10 जनवरी 2025 (शुक्रवार), नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार), नाम निर्देशनों की जांच दिनांक 18 जनवरी 2025 (शनिवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 20 जनवरी 2025 (सोमवार), मतदान दिनांक 05 फरवरी 2025 (बुधवार), मतगणना दिनांक 08 फरवरी 2025 (शनिवार) व दिनांक 10 फरवरी 2025 (सोमवार) को निर्वाचन पूर्ण करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,70,829 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,92,984 तथा महिला मतदाता 1,77,838 व तृतीय लिंग 07 मतदाता है। उन्होंने बताया कि युवा मतदाता 4811, पीडब्लूडी मतदाता 4011 तथा 85 प्लस मतदाता 3001 है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा में 255 मतदान केन्द्र व 414 मतदेय स्थल बनाये गये है। मिल्कीपुर क्षेत्र को 04 जोन में बांटा गया है, जिसके लिए 41 सेक्टर मजिस्टेªट लगाये गये है।

इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, नगर मजिस्टेªट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा

अयोध्या ।प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। 10 हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा जगह-जगह पेयजल, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए हैं। 24 घंटे साफ सफाई रहेगी, इसके लिए दो हजार से अधिक सफाईकर्मी तैनात रहेंगे। यह व्यवस्थाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेंगी।

महाकुम्भ के दौरान देश-विदेश के श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचेंगे। रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं, इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए गत दिनों अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि यहां पड़ने वाले प्रांतीय मेले में भी किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस पर नगर निगम ने मास्टर प्लान तैयार किया। आश्रय स्थलों में 24 घंटे साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश तथा रात में अलाव की भी व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अयोध्या के प्रमुख मठ, मंदिरों के महंत व प्रबंधन से भी आश्रय प्रदान करने की अपील की जा रही है।

यहां होंगे 10 हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम

स्थल का नाम-क्षमता

अयोध्या बस अड्डे के समीप आश्रय स्थल-3000

सभी रैन बसेरे-600

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन-3000

निषाद राज गुह्य आश्रय गृह-700

राम कथा पार्क के निकट आश्रय गृह-500

सतरंगी पुल के नीचे रामघाट हॉल्ट-600

रायबरेली रोड पर कल्याण मंडप-300

अमानीगंज जलकल के सामने एमएलसीपी पार्किंग स्थल-350

कलेक्ट्रेट के पीछे एमएलसीपी पार्किंग स्थल-350

जोनल कार्यालय आशिफबाग़-300

साकेत सदन-300

स्वच्छ दिखेगा अयोध्या धाम

अयोध्या धाम क्षेत्र में 24 घंटे सफाई के लिए 2277 कर्मी व 66 पर्यवेक्षकों को नियोजित किया गया है। इसके अलावा 5 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन, 4 लिटर पिकर, घाटों की बेहतर साफ-सफाई के लिए प्रेशर वाशर एवं स्क्रबर प्रेशर वाशर आदि संसाधनों को सम्मिलित किया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन व बेहतर साफ-सफाई के लिए 86 वाहनों की व्यवस्था करायी गयी है। प्रमुख कार्यक्रम स्थल रामपैड़ी, रामकथा पार्क व घाट सहित समस्त क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत अयोध्या धाम के सभी क्षेत्रों में सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों के अतिरिक्त प्रसाधन के लिए प्रमुख स्थलों पर केयर टेकर सहित 30 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।

कुल 1125 सीटों के शौचालय की व्यवस्था

अयोध्या धाम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र समेत अन्य स्थानों में 40 स्थायी शौचालयों में उपलब्ध 487 सीटों के अतिरिक्त 38 स्थलों को चिह्नित कर 638 सीट के अस्थायी शौचालय की स्थापना कराई गई है। कुल 1125 सीटों के शौचालय की व्यवस्था की गई हैं। प्रत्येक 10 सीट पर एक कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है। वाह्य क्षेत्रों, पार्किंग होल्डिंग एरिया में 34 मोबाइल टॉयलेट (196 सीट) के माध्यम से शौचालय की व्यवस्था की गयी हैं। सभी शौचालयों पर हैंडवॉश, मिरर आदि की व्यवस्था की गयी है। अस्थायी शौचालयों के नियमित देखरेख के लिए एक केयरटेकर व समस्त मोबाइल टॉयलेट पर एक-एक कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है।

मार्ग का नाम-विभाग-प्रकाश बिंदुओं की संख्या

1-मुख्य मार्ग-राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-1575

2-धर्म पथ-लोक निर्माण विभाग-408

3-भक्ति पथ-लोक निर्माण विभाग-74

4-राम पथ-लोक निर्माण विभाग-1066

5- वार्ड/मोहल्ला-(नगर निगम डेको)-2800

6-वार्ड मोहल्ला-नगर निगम (स्ट्रीट लाइट)-2542

7-वार्ड/मोहल्ला-ईईएसएल-16512

8-मुख्य मार्ग-एयरपोर्ट-195

9-राम की पैड़ी-सरयू नहर खंड-102

10-राम की पैड़ी-राजकीय निर्माण निगम-311

11-राम की पैड़ी-यूपीनेडा-3250

नोट-कुल 28835 स्ट्रीट लाइट्स लगी हैं। इसके अतिरिक्त तुलसी घाट, सरयू स्नान घाट, विभिन्न अंडरपास आदि पर अतिरिक्त विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

यहां रख सकेंगे अपने जूता-चप्पल

1-राज सदन के समीप-10000 बैग

2-सरयू आरती स्थल के समीप-5000 बैग

3-बिड़ला धर्मशाला के सामने-10000 बैग

प्रवर्तन दल जुटेगा, सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ चलेगा अभियान

संपूर्ण मेला क्षेत्र में पॉलीथीन निषिद्ध क्षेत्र के साथ प्रवर्तन कार्य एवं जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। यहां आईईसी टीम द्वारा येलो, रेड स्पॉट्स एवं जीवीपी को निरंतर चिह्नित करने के साथ-साथ आम जनमानस से उसे साफ़ रखने के लिए जागरूक भी किया जायेगा। स्प्रिंकलर के माध्यम से निरंतर डस्ट कंट्रोल किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में में निराश्रित गोवंशों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु तीन टीमें गठित की गई हैं। नगर निगम के कर्मचारी रामपथ व धर्मपथ, भक्तिपथ मार्ग पर आवश्यकतानुसार जगहों पर छुट्टा जानवरों के रोकथाम का कार्य करेंगे। राज्य स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पब्लिक एड्रेस सिस्टम व वेरिएबल मैसेजिंग सिस्टम के माध्यम से स्वछता, पॉलिथीन प्रतिबंध, अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था के लिए जागरूक किया जायेगा।

मुख्य मार्ग व प्रवेश द्वारों पर सजावट

अयोध्या धाम के अनेक स्थलों पर म्यूरल आर्ट, फूलों व विद्युत सजावट भी रहेगी। अयोध्या धाम के समस्त प्रवेश द्वार व नगर के मुख्य चौराहे, सरयू घाट व अन्य घाटों के अलावा अन्य स्थानों पर भी सजावट की जाएगी।

शीत लहर से बचाने को लगेंगे 50 गैस हीटर

मेले के दौरान नगर निगम 50 गैस हीटर के इंतजाम कर रहा है। अयोध्या धाम व कैंट के सार्वजनिक स्थलों पर 28, पार्किंग स्थल पर 12, रैन बसेरे में सात व आश्रय स्थल पर तीन गैस हीटर के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही अलाव की भी व्यवस्था रहेगी।

किसी भी श्रद्धालु को नहीं होगी तकलीफ: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ नहीं होगी। अयोध्या नगर निगम यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ जैसा आभास कराएगा।

सरकार हर सुविधा देने को प्रतिबद्ध: महापौर

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि योगी सरकार श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर निगम ने श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। जगह-जगह गैस हीटर, शौचालय के इंतजाम हैं। पेयजल के लिए भी नगर में 1100 से अधिक टैब लगे हुए हैं।

शैक्षणिक भ्रमण से प्रेरणा लें छात्र-छात्राएं- डा. बिजेंद्र

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ?द्योगिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विशेष शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। विश्ववि?द्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बीएसी द्वीतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को रवाना किया।

विश्वविद्यालय की ओर से कुल 206 छात्र-छात्राओं को रवाना किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण तभी सफल होगा जब छात्र कुछ हासिल कर लौटेंगे और उसे अपने जीवन में आत्मसात करें। कुलपति ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह छात्र भ्रमण के दौरान भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान वाराणसी आदि शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षा एवं शोध की बारीकियों को परखेंगे। शैक्षणिक भ्रमण को रवाना करने के दौरान डा.पी.एस प्रमाणिक, डा. उमेश चंद्रा, डा. विवेक सिंह, डा. अभिनव कुमार, डा. कमल, डा. अजय तिवारी सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। छत्तीस गढ़ में खोजी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मृतक पत्रकार के परिवार को पांच करोड़ दिए जाने की मांग की गई है।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में पत्रकारों ने नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को मंगलवार को सौंपे गए चार सूत्रीय ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किए जाने की मांग किया है। साथ ही मृतक पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने एवं घटना के दोषियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।

नगर मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों से प्राप्त ज्ञापन को राष्ट्रपति के पास भेजे जाने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन सौंपते समय संगठन के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया,उपाध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष योगेश सिंह , विवेक कुमार वर्मा, परम जीत कौर, शिव दयाल ,अश्वनी सक्सेना सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

यूको बैंक ने मनाया 83 वां स्थापना दिवस

अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के परिसर में स्थित यूको बैंक द्वारा अपना 83 वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया।

इस अवसर पर फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह, महामंत्री गिरीश तिवारी तथा बैंक के शाखा प्रबंधक श्याम द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया।

यूको बैंक कलेक्ट्रेट शाखा के प्रबंधक श्याम द्विवेदी द्वारा बताया कि बैंक के 83 वें स्थापना दिवस पर आम जनता के लिए स्वास्थ्य कैंपों का भी आयोजन किया गया है। मोबाइल बैंकिंग की सुविधा अन्य बैंकों की तुलना में बेहतर बनाई गई है। यूको बैंक में आवास व कार ऋण लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है।सावधि जमा योजना में भी सबसे अच्छा ब्याज यूको बैंक द्वारा प्रदान किया जा रहा है। अधिवक्ताओं को बैंक की विशेष सुविधा का ध्यान रखा गया है।

स्थापना दिवस मनाए जाने के समय अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्रा,कार्यकारिणी सदस्य मयंक तिवारी, सहायक शाखा प्रबंधक संदीप कुमार सिंह सहित शिवम सिंह,प्रीति गुप्ता व अधिवक्ता दया निधि पाण्डेय, राजेन्द्र तिवारी,शुभम गुप्ता, महेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे

जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने पत्रकार बनबीर सिंह के निधन पर जताया शोक

अयोध्या।जिला सूचना अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार द्विवेदी तथा क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी व मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या के कार्मिकों ने जनपद के आज तक न्यूज चैनल के मान्यता प्राप्त जिला संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार बनवीर सिंह जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने स्व0 बनवीर सिंह जी के निधन पर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने सान्निध्य में चिर शान्ति प्रदान करें व उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

संत सेवा , गौ सेवा विद्यार्थी सेवा व भक्तों की सेवा निरंतर चलती रहेगी

- सुधांशु दास

अयोध्या धाम। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सरजू तट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर महा त्यागी आश्रम के बयो वृद्ध महंत रामचरन दास त्यागी अपनी अवस्था एवं बीमारी को देखते हुए अपने योग व कृपा पात्र विरक्त शिष्य सुधांशु दास को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर मा त्यागी आश्रम का सरवराकार व महंत नियुक्त किया महंथी समारोह में उपस्थित अयोध्या धाम के वरिष्ठ संत महंत वह गण मान्य लोगों ने कंठी चद्दर ओढ़ा कर मंदिर का महंत नियुक्त किया ।

पंचमुखी हनुमान मंदिर महा त्यागी आश्रम के वर्तमान महंत रामचरन दास ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि हमारी अवस्था 90 साल के लगभग पहुंच गई है मंदिर की व्यवस्था आरती भोग इतियादी की व्यवस्था सुचार रूप से चलती रहे भविष्य में कोई विवाद ना उत्पन्न हो इसलिए अपने जीते जी अपने योग से शिष्य सुधांशु दास को चद्दर कंठी देकर उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है आज से यह इस पंचमुखी हनुमान मंदिर महात्यागी आश्रम के महंत के रूप में देखरेख करेंगे ह्ण पंचमुखी हनुमान मंदिर महा त्यागी आश्रम के महंत सुधांशु दास ने उपस्थित संत महथो को अस्वस्थ करते हुए कहां की मंदिर व गुरु मंराम चरम दास की गरिमा व मयार्दा पर आंच नहीं आने देंगे ह्ण मंदिर परिसर से संत सेवा गौ सेवा विद्यार्थी सेवा व भक्तों की सेवा निरंतर चलती रहेगी उक्त महंती समारोह में मुख्य रूप से करतलिया आश्रम के महंत रामदास महंत कमल दास महंत शांति माता महंत राकेश शरण महंत त्रिभुवन दास पुरोहित माता प्रसाद पांडे एसपी मिश्रा अभय मोदनवाल अमित दास चंकी पांडे निर्भय पांडे शाक्य सिंह मौर्य बाबू चंद गुप्ता आदर्श कुमार आज सैकड़ो लोग उपस्थित हैं ।