आत्मानंद शिक्षण संस्थान में संस्कृत भाषा शिविर का समापन
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुर नगर ग्राम पंचायत में स्थित श्री आत्मानंद संस्कृत शिक्षण संस्थान आवासीय गुरुकुल मे संस्कृत भारती अवध प्रांत द्वारा आवासीय भाषा बोधन का सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।
इस शिविर में 7 दिनों में संस्कृत भाषा के महत्व और संस्कृत भाषा बोलना पढ़ना सिखाया गया । इस शिविर के चलते गुरुकुल मे संस्कृत का वातावरण बना रहा । यह शिविर 2 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 जनवरी तक संचालित हुआ । इस शिविर में आवासीय छात्र और छात्राओं के साथ साथ पाँच जनपदों से आये हुए लोगों ने भी भाग लिया ।
अवध प्रान्त अध्यक्ष शोभन लाल उकिल ने संस्कृत भाषा के महत्त्व को बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा हमें वेदों से प्राप्त हुई है। प्रकृति और प्रत्यय का समायोजन ही व्याकरण है । जिसे सैकडों वर्षो से हमारे आचार्यों द्वारा रक्षित किया जा रहा है । भारत वर्ष के विकास मे संस्कृत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। समस्त भारत वर्ष मे संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।
श्री आत्मानंद शिक्षण संस्थान के प्रबंधक सर्वेश कुमार शुक्ल ने आये हुए अथितियों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । शिविर के समापन में मुख्य अतिथि के रूप मे ब्लॉक प्रमुख मिश्रिख राम किंकर पाण्डेय, संस्कृत भारतीय अवध प्रान्त के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद पंडित, अवध प्रान्त अध्यक्ष शोभन लाल उकिल,संस्कृत भारतीय के संगठन मंत्री डॉ गौरव नायक, प्रान्त सहमंत्री डॉ रत्नेश त्रिपाठी, विभाग संयोजक व परीक्षण प्रमुख डॉ ओमकार नारायण, प्रान्त मंत्री डॉ अनिल कुमार,संस्थान संरक्षक राम किशोर दीक्षित, वर्गधिकारी रमेश शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे संस्कृत भारती जिला संयोजक स्वदेश शुक्ल,प्राध्यापक डॉ रामदेव तिवारी, अम्बुज मिश्र तथा गुरुकुल स्टाफ व अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।
Jan 08 2025, 17:41