रैन बसेरे में पर्याप्त सुविधा, संकेतक न होने से नहीं पहुंच पा रहे लोग
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर के बार्ड नंबर 12 में 25 बेड का रैन बसेरा बनकर तैयार है। प्रचार - प्रसार और संकेतक के अभाव में लोग यहां नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे रैना बसेरा फिलहाल खाली पड़ा हुआ है। रैन बसेरे में यात्रियों और जरूरतमंदों के लिए बेड, बिस्तरा, कंबल टॉयलेट और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। नगर निकायों में रैन बसेरा बनाए गए हैं। जहां जरुरतमंदों के अलावा यात्रियों के ठहरने की बेहतर व्यवस्था की गई है। गोपीगंज नगर में वार्ड नंबर 12 में पानी की टंकी के नीचे स्थायी रैन बसेरा बनाया गया है।
जहां सुविधाएं मौजूद हैं। लेकिन मुख्य मार्ग से दूर होने और जानकारी न होने के कारण यहां तक लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं। रैन बसेरा में ठहरने के लिए आधार कार्ड की कॉपी देकर रजिस्टर में नाम दर्ज कराने जैसी आसान प्रकिया है, लेकिन जानकारी के अभाव में जरुरतमंद यहां तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। पालिका की ओर से रैन बसेरे तक पहुंचने के लिए कोई संकेतक न होने के कारण इसके सारे बेड इस भीषण ठंडी में अब भी खाली है, जबकि गोपीगंज प्रमुख ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन और हाईवे प्रमुख बाजार होने के कारण हर दिन हजारों लोग बाहर से आते हैं। जिसमें क?ई ऐसे होते हैं। जिन्हें रात गुजारना होता है। ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि हमारे संज्ञान में आया है और हमने बड़े बाबू को निर्देशित किया है कि रैन बसेरे का संकेतक तुरंत लगवाकर इसका प्रचार-प्रसार किया जाए।
Jan 07 2025, 18:28