भदोही में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी: लगातार चौथे दिन नहीं निकली धूप
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से ठंड बढ़ती जा रही है। गलन और कोहरे का प्रकोप जारी है। कोहरे के दखल से ठंड ने अपना व्यापक असर दिखाना चालू कर दिया है। मंगलवार की सुबह से ही घना धुंध छाया रहा। वाहन चालकों को 20-30 मीटर दूरी पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इस कारण अधिकांश वाहनों ही हेडलाइट जलती रही। कड़ाके की ठंड होने से जनजीवन प्रभावित रहा।
बता दें कि पिछले कई दिनों से मौसम में रह-रह कर बदलाव हो रहा है। मंगलवार को सुबह अधिक धुंध होने से सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा। वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए हेड लाइट का सहारा लेना पड़ा। इसके अलावा वाहनों की रफ्तार भी काफी धीमी रही। सर्दी अधिक होने से लोग ठिठुरते रहे। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का इंतजाम नाकाफी दिखा। भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज, जंगीगंज के तिराहे, चौराहों पर व गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर लोग खुद से आग जलाकर ठंड दूर करने की जुगत करते दिखाई दिए। मंगलवार को भी सूर्य देव बादलों व कोहरे के धुंध में छिपे रहें। वहीं शाम के समय हवा चलने से सर्दी फिर बढ़ गई। मंगलवार को केवल सुबह वअचानक ठंड बढ़ गई। कुछ ही देर में पारा 16.9 पर पहुंच गया।
इसकी वजह से दिन में भी लोग ठिठुरते रहे। जनवरी शुरू होते ही ठंड बढ़ने लगी है। रोजाना मौसम में कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है। कहीं हवा की वजह से ठंड बढ़ जाती है तो कहीं कोहरा पड़ने व धूप न निकलने से लोग परेशान रहते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि 14 जनवरी तक मौसम में कोई बदलाव होने की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने बताया कि पश्चिम क्षेत्र में हो रही बर्फबारी और बारिश के साथ निरंतर चल रही पछुआ हवाएं और आगामी 10 से 12 जनवरी के बीच में नवीन पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना को देखते हुए आगामी सप्ताह में भी तापमान पूर्व दिनों की तरह ही देखे जाने के आसार हैं। जिससे गलन और कोहरे की स्थिति जनपद में बरकरार रहेगी। इससे दिन में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तथा रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने के आसार है।
Jan 07 2025, 18:26