खादी उत्सव’’ जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया भव्य शुभारम्भ
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड ज्ञानपुर में आयोजित खादी उत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित "आत्मनिर्भर भारत अभियान" के तहत 'वोकल फार लोकल' की थीम पर ‘‘जनपद स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी’’ (06 से 12 जनवरी तक) जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा चरखे पर सूत कातकर व प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टालों के उत्पादों का अवलोकन व महत्व पर चर्चा किया गया ।
खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना में नगीना देवी को 2 लाख का डेमो चेक व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में इशांत शर्मा को एक लाख एवं गुफरान अहमद को 2 लाख का डेमो चेक जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया, साथ ही अन्य पांच लाभार्थियों को भी डेमो चेक व स्वीकृति पत्र दिया गया। कल 30 लाख का लोन का वितरण खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा किया गया ।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि खादी एक वस्त्र ही नहीं अपितु विचार धारा है। आज शासन-प्रशासन खादी बोर्ड के विभिन्न योजनाओं में युवाओं व महिलाओं को आच्छादित कर उन्हें रोजगार हेतु अनुदान प्रदान कर रहा है। खादी मेला में प्रदेश व देश के विभिन्न हस्तनिर्मित उद्योगों को एक मंच मिल रहा है जहां पर ग्राहक अपनी मनपसंद की चीजों को खरीद कर अपने हुनरमंद भाइयों की आजीविका को गति प्रदान करते हैं । जिलाधिकारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर महत्त्व देते हुए बताया कि खादी बोर्ड के विभिन्न योजनाओं द्वारा युवाओं को रोजगार देने पर बल दिया गया । उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि खादी मेले में आकर अपनी आवश्यकता व पसंद की चीजों को खरीदे और अपने स्थानीय भाई बहनों के हाथों को मजबूत करें ।उन्होंने कहा कि हर हुनरमंद हाथों को काम मिले इस दिशा में खादी बोर्ड सक्रिय है।खादी व ग्रामोद्योग उत्पाद के स्टाल लगाए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा लगातार चौथे वर्ष भी लगायी गयी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आयोजन की सराहना की गई एवं लोगों से खादी के उत्पाद की खरीद के लिए भी आग्रह किया गया। मीडिया के साथियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आपके द्वारा इस प्रदर्शनी का प्रचार प्रसाद ज्यादा से ज्यादा किया जाए जिससे लोगों को खादी के उत्पादन के प्रति लगाव बढ़े।
उपायुक्त स्वत: रोजगार राजाराम ने आयोजित जनपद स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी वृहद प्रदर्शनी की उपयोगिता व प्रासंगिकता पर बल देते हुए खादी के उत्पादों के विक्रय व प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उपायुक्त उद्योग को आशुतोष सहाय पाठक ने कहा कि खादी प्रदर्शनी द्वारा वोकल फार लोकल व ओडीओपी योजनाओं को बल मिलता है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि 06 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित 07 दिवसीय खादी मेले के द्वारा खादी के उत्पादों, स्थानीय हस्तशिल्प व खादी विचार धारा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित वृहद प्रदर्शनी में लगे 60 स्टालों पर खादी उत्पाद सूती खादी, ऊनी खादी, पॉली खादी, लेडीज व जेन्ट्स रेडीमेड वस्त्र, जैकेट एवं खादी कम्बल साल, हर्बल प्रोडक्ट, अचार, मुरब्बा, नमकीन, अगरबत्ती, शहद, साबुन, कश्मीरी ड्राय फ्रुट्स य मखाना इत्यादि उत्पादो की बिक्री हेतु स्टॉल लगायी गयी है।प्रतिदिन चलने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुभारंभ अवसर पर जनपद के लोक गायक वशिष्ठ मिश्रा की टीम द्वारा राम भजन गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता, उपायुक्त स्वतः रोजगार राजाराम, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, पवन कुमार ,मीडिया बंधुओं सहित जनता जनार्दन उपस्थित रहे। आज पहले दिन प्रदर्शनी में दो लाख से ऊपर की बिक्री की गई।
Jan 06 2025, 20:35