*सभी केंद्रों पर लगेंगे नाइट विजन कैमरे,केंद्रों पर पेजयल समेत अन्य सुविधाएं पूर्ण करने का निर्देश*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर इस बार दिन के साथ ही रात में परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों और उत्तरपुस्तिका की कड़ी रखवाली की जाएगी। इसके लिए एचडी नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे केंद्र पर रात की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी केंद्राध्यक्षों को 15 दिन के अंदर इसे लगवाने का निर्देश दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी।
जिले में परीक्षा के लिए 94 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को नकल विहिन सकुशल संपन्न कराने को लेकर बोर्ड अपनी तैयारी में जुटा है। केंद्र से परीक्षा पत्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सभी परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं की निगरानी के लिए एचडी नाइट विजन कैमरे लगवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर केंद्राध्यक्षों को अभी से तैयारी को पूर्ण कराने के लिए कहा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक की परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांग रूम की रिकार्डिंग छह माह तक सुरक्षित रखनी होगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की जो डीवीआर लगेगी उसमें 30 दिन की रिकार्डिंग की क्षमता होनी चाहिए।
परीक्षा के बाद रिकार्डिंग की सीडी तैयार कराकर सुरिक्षत रखनी होगी। जरूरत पड़ने पर इसे उपलब्ध कराना होगा। कैमरे ऐसे स्थान पर लगाए जाएंगे, जहां से स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वार कैद हो। इसके साथ ही अंदर की गतिविधि कैद के लिए भी कैमरा लगेगा। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिया है कि 15 से 20 दिन के अंदर यह व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्रों की जांच में अगर यह सुविधाएं नहीं मिलेगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।
Jan 06 2025, 18:17