जिले में बढ़ी ठंड और कोहरे से हर तबका परेशान: दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार संकट में
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में एक सप्ताह से लगातार पड़ रही ठंड और घने कोहरे ने लोगों के जीवन को कठिन बना दिया है। ठंड का आलम ऐसा है कि लोग घरों में दुबके हुए हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंड के कारण बच्चों और पशुओं की स्थिति भी दयनीय हो गई है। बच्चे खेल नहीं पा रहे हैं और पशु ठंड से बचने के लिए घरों में ही बैठे हैं। कोहरे और ठंड ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए काम ढूंढना मुश्किल कर दिया है। गोपीगंज चौराहे पर जहां पहले लोग सुबह 9 बजे मजदूरों को काम पर ले जाते थे, अब कोहरे के कारण दिन के 12 बजे तक कोई काम के लिए नहीं आ रहा। मजदूरों का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है।
Jan 05 2025, 19:50