*महाकुंभ के ओडीओपी स्लॉट में सजेगी बंदियों के हाथों से बनी कालीन, राम मंदिर में भी बिखेर चुके हैं चमक*
भदोही- जिला कारागार ज्ञानपुर में बंद कैदियों के हाथों तैयार कालीन को ओडीओपी स्टॉल महाकुंभ में सजाया जाएगा। जिसको शनिवार जिला अधिकारी विशाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना किया। इसके पूर्व भी कैदियों के द्वारा बनाए गए कालीन को अयोध्या में लगाया गया था।
जिला कारागार ज्ञानपुर के कैदियों का हुनर विश्व पटल पर चमक बिखेर रहा है। कैदियों द्वारा महाकुंभ के लिए बनाए गए लोगों एवं अन्य तस्वीर कालीन पर उकेरा गया है। जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। शनिवार को जिलाधिकारी ने महाकुंभ के ओडीओपी स्टॉल पर लगाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कैदियों द्वारा बनाए गए कालीन प्रयागराज में स्टॉल पर बिक्री की जाएगी। इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि खरीद के अनुसार यहां से कैदियों को द्वारा तैयार किए गए कालीन को भेजा जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर जो कैदी हैं इससे उनके मानसिक दशा में सुधार आएगी और बाहर निकालने के बाद यह अपने हुनर का परचम लहराएंगे।
राम मंदिर अयोध्या में कैदियों के द्वारा बनाए गए कालीन को भी लगाया जा चुका है। बता दे कि जहां देश के कोने-कोने से लोग चर्चित चीज भेज रहे थे।भदोही जिले के चर्चित कालीन को भी अयोध्या भेजा गया। जिसमें जिला कारागार में बंद कैदियों के द्वारा बनाया गया कालीन आकर्षण का केंद्र रहा।
Jan 04 2025, 18:55