नववर्ष पर मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए उमड़े श्रद्धालु
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नव वर्ष के अवसर पर जिले के प्राचीन धर्मस्थली पर सुबह से पूजन अर्चन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग भगवान का पूजन अर्चन के साथ नए कैलेंडर की शुरुआत की।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस मुस्तैद रही।
नव वर्ष के तैयारी में जहां युवा साथी रात 12 बजे पटाखा फोड़ कर नव वर्ष के आगमन का स्वागत किया। सुबह जिले के सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर, बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर सेमराधनाथ एव पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में पूजन के लिए सुबह के लोगों की भीड़ लगी रही। लोग कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन किया। इस दौरान लोग भगवान से नए कैलेंडर में सब कुछ ठीक-ठाक रहने की मन्नत मांगी। जिले के मंदिरों में इस कदर भीड़ लगी थी मंदिर व्यवस्थापक एवं पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। नव वर्ष पर जिले के सभी धार्मिक स्थल गुलजार रहे। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
जिले में नए साल का आगाज घने कोहरे के साथ हुआ। साल का सबसे ठंडा दिन होने के बाद भी नए साल के जश्न में लोगों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।नए साल के जश्न में सुबह से ही लोगों का मंदिरों पर जुटान शुरू हो गया। साल का पहला दिन बुधवार का रहा। जिसके कारण शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। बाबा तिलेश्वरनाथ, सेमराधनाथ धाम, ज्ञानपुर में सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारे सुबह से ही देखने को मिली। हर-हर महादेव के उद्दघोष के बीच लोगों ने बाबा से नए साल पर आशीर्वाद लिया। उधर सीतामढ़ी में सुबह से लोगों का आना शुरू हुआ तो शाम तक जारी रहा। नए साल के पहले दिन एक लाख लोग पहुंचे। वहीं भदोही स्थित सिद्धपीठ और सेमराध नाथ धाम में 30 से 35 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया।
Jan 03 2025, 18:53