आत्मानंद शिक्षण संस्थान में शुरू हुआ सात दिवसीय भाषा बोधन शिविर
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
नैमिषारण्य तीर्थ के अंतर्गत ग्राम ठाकुर नगर स्थित श्री आत्मानंद शिक्षण संस्थान आवासीय गुरुकुल में संस्कृत भारती अवध प्रांत द्वारा सात दिवसीय आवासीय भाषा बोधन का कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । इस उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि स्वामी विद्यानंद सरस्वती, नैमिष मिश्रिख नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री सहित नगर के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।संस्थान के प्रबंधक आचार्य सर्वेश शुक्ल ने बताया कि इस शिविर में 7 दिनों में संस्कृत भाषा में बोलना सिखाया जाएगा । यह शिविर 2 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 जनवरी तक चलेगा । इस शिविर में लगभग 42 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है । शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी विद्यानंद सरस्वती नारदानंद आश्रम, काली पीठाधीश व प्रधान पुजारी ललिता देवी मंदिर गोपाल शास्त्री, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह रमेश शुक्ल, गौरव नायक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया । मुख्य अतिथि स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने कहा संस्कृत भाषा समस्त भाषाओं की जननी है, यह देव भाषा है, संस्कृत भाषा का संरक्षण करने से संस्कारों की रक्षा होगी । भाषा के सूत्र में देश को जोड़ा जा सकता है ।
कार्यक्रम को संस्कृत भारती के प्रान्त संगठन मंत्री डॉ गौरव नायक , प्रांत सहमंत्री डॉ रत्नेश त्रिपाठी , विभाग संयोजक डॉ ओमकार नारायण आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में संस्कार भारती जिला संयोजक स्वदेश शुक्ल , कथा व्यास विवेक भाई शास्त्री , प्राध्यापक डॉ रामदेव तिवारी सहित गुरुकुल स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
Jan 02 2025, 18:21