/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz उप्र में पछुआ हवाओं से धड़ाम हुआ पारा, सिहर उठे लोग Kanpur
उप्र में पछुआ हवाओं से धड़ाम हुआ पारा, सिहर उठे लोग

कानपुर। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। गुरुवार को अचानक पारा धड़ाम हो गया और कानपुर में 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया। यही हाल लगभग पूरे प्रदेश का रहा। मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी होने से आगामी दिनों में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन सुनील पांडे ने गुरुवार को बताया कि पहाड़ों पर इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ जबरदस्त सक्रिय है। इनकी वजह से जमकर बर्फबारी हो रही है। पछुआ हवाएं उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर रही हैं। इन सर्द भरी हवाओं से कानपुर का तापमान न्यूनतम तापमान बुधवार को 10 डिग्री सेल्सियस था, वह आज 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अचानक 5 डिग्री सेल्सियस तापमान कम होने से सिहरनभरी सर्दी बढ़ गई और लोग कांप उठे।

इसके साथ ही आसमान में कोहरा छाया रहा और दृश्यता भी 2 किलोमीटर की बजाय 400 मीटर तक ही सीमित रही। इससे हाईवे व सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। उन्हाेंने आगे बताया कि आगामी दिनों में जिस प्रकार पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, उससे पूरी संभावना है कि शीतलहर अपना रौद्र रूप दिखाएगी। ऐसे में शीतलहर से बचने के लिए खासकर बुजुर्ग लोग घरों पर ही रहें और अलाव का सहारा लें। इसके साथ ही सुबह शाम की सैर करना इन दिनों नुकसानदायक हो सकता है। हालांकि यह सर्दी या शीतलहर फसलों के लिए खासकर गेहूं की फसल को बहुत लाभकारी होगी। वहीं आलू और सरसों की फसल में माहू रोग लगने की आशंका है। ऐसे में किसान भाई दवाओं का छिड़काव करें।
नियंत्रित होकर डम्फर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घुसा, दो की मौत

कानपुर देहात। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार देर रात एक अनियंत्रित डम्फर सड़क किनारे बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में घुस गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर जनपद के पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल मौजूद रहे और मलवे से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

डम्फर की टक्कर से शॉपिंग कॉम्प्लेक्श भरभरा कर गिरा

अकबरपुर थानाक्षेत्र के जैनपुर में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गुरुवार देर रात कानपुर से झांसी की ओर जा रहा डम्फर अनियंत्रित होकर जा घुसा। डम्फर की टक्कर से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का एक बड़ा हिस्सा भरभरा का गिर गया। जिसमें कई लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मलवे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है और जांच जारी है।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। डम्फर अनियंत्रित होकर सीधे शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जा घुसा, जिससे बड़ा हादसा हो गया। चालक भी इस घटना में घायल हुआ है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के बाद उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
उप्र में पछुआ हवाओं का दिखा असर, रात का दो डिग्री गिरा पारा, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आगामी दिनों बढ़ेगी सर्दी
कानपुर। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं अब कमजोर पड़ गई हैं, जो सर्दी बढ़ाने में बाधक बन रही थी। इससे अब पछुआ हवाओं का असर दिखने लगा और रात का तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिर गया। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों सर्दी तेजी से बढ़ेगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के पास बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके साथ जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सात दिसम्बर की रात पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहुंचेगा और आठ दिसम्बर से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम हवाएं 135 नॉट्स की गति से चल रही हैं। मौसम की इन गतिविधियों से आगामी दिनों पछुआ हवाओं के चलने कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी। हालांकि आज ही पूर्वी हवाओं के कमजोर पड़ने से पछुआ हवाओं ने अपना असर दिखा दिया और रात का तापमान दो डिग्री गिर गया, जो आगामी दिनों निरंतर गिरने की सम्भावना है। यही नहीं दिन के तापमान भी गिरेंगे और लोगों को तेज सर्दी का एहसास होगा।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 68 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 29 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 6.8 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में आगामी पांच दिनों में प्रातःकाल के समय आसमान में हल्के से मध्यम कोहरा (हल्की धुन्ध) दिखाई देने के आसार हैं किन्तु बारिश की कोई सम्भावना नहीं है।
पश्चिमी विक्षोभ का करें इंतजार, जल्द दिखेगा सर्दी का कहर
कानपुर। दिसंबर माह की शुरुआत हो गई है। तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं। इसके चलते अभी भी नवंबर माह की तरह गुलाबी सर्दी ही पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। बर्फबारी भी होगी, जिससे जल्द ही सर्दी का कहर कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा।



चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि अभी तक फैजल तूफान का असर देखा गया। इसके चलते बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं सर्दी को कमजोर कर रही थीं। इसके अलावा इस बार पश्चिमी विक्षोभ भी पहाड़ों पर देर से सक्रिय हो रहे हैं और बर्फबारी भी समय से नहीं हुई। इससे दिसंबर माह में नवंबर माह की भांति गुलाबी सर्दी ही लोगों को एहसास हो रही है और तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं। आगामी तीन से चार दिनों में पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहे हैं और बर्फबारी का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा। इससे पछुआ हवाएं कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्दी को बढ़ाएंगी। दिन और रात का तापमान सामान्य से कम होगा और मौसम में बदलाव होगा।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 29.4 और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 83 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 29 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 0.9 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में आगामी पांच दिनों में सुबह के समय आसमान में हल्के से मध्यम कोहरा (हल्की धुन्ध) दिखाई देने के आसार हैं किन्तु बारिश की कोई संभावना नहीं है।
यूपी में एक सप्ताह बाद बढ़ेगी सर्दी, पहाड़ों पर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

कानपुर। उत्तर प्रदेश में हवाओं की दिशाएं पछुआ तो चल रही हैं, लेकिन सर्दी में खास इजाफा नहीं हो पा रहा है। यहां तक कि तापमान सामान्य से अधिक ही चल रहा है। रात को अगर छोड़ दिया जाये तो दिन में सर्दी का कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि एक सप्ताह बाद पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और पछुआ हवाएं गंगा के मैदानी इलाकों को सर्दी से सरोबार करेंगी। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि उत्तर भारत में सर्दी का मौसम आने में सामान्य से देरी हो रही है। इसका कारण है कि अभी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है। इसके सक्रिय होने और हिंद महासागर से ठंडी हवाएं आने के बाद ही उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। अनुमान है कि 7-8 दिसंबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। हवाओं के तेज दबाव से जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई पर भी हल्की बारिश हो सकती है। ये बर्फबारी और बारिश पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह बाद तेज सर्दी पड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सर्दी लाने वाली पछुआ हवाएं चल रही हैं, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता न होने से तेज धूप खिल रही है और तापमान इन दिनों सामान्य से अधिक चल रहा है। उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 28.6 और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 90 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 47 प्रतिशत रही। हवओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 1.0 किमी प्रति घंटा रही।पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में आगामी पांच दिनों में प्रातःकाल के समय आसमान मे हल्के से मध्यम कोहरा (हल्की धुन्ध) दिखाई देने के आसार हैं किन्तु बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दुनिया भर में परिवर्तनकारी बदलाव ला रहे कानपुर आईआईटियंस : उप राष्ट्रपति
कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में रविवार को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'भारत के विकास में नवाचार की भूमिका' पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में नवाचार के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ इस बात पर जोर दिया कि कैसे उत्कृष्टता का प्रतीक आईआईटी कानपुर, नवोन्मेषी दिमागों को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो दुनिया भर में परिवर्तनकारी बदलाव ला रहे हैं। प्रौद्योगिकी और संचार जैसे उद्योगों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों की सफलता का हवाला देते हुए उन्होंने वैश्विक बाजारों, विशेष रूप से सिलिकॉन वैली जैसी जगहों पर आईआईटी स्नातकों के दूरगामी प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने बुनियादी ढांचे, वैश्विक मान्यता और तकनीकी प्रगति के मामले में भारत की उल्लेखनीय प्रगति को भी मान्यता दी और छात्रों से अपने विकास और राष्ट्र की समृद्धि के लिए इस पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने कॉर्पोरेट जगत से नवाचार के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने व्यवसायों से विकास और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान और विकास में अपने निवेश को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने का आग्रह किया। अपने इनक्यूबेशन सेंटर जैसी पहलों के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने में आईआईटी कानपुर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह आईआईटी कानपुर ने महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों सहित 400 से अधिक स्टार्टअप का समर्थन किया है, ऐसी पहलों के लिए निरंतर समर्थन की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

उपराष्ट्रपति ने नवाचार के भविष्य के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि हमारे नवाचार स्मार्ट, स्केलेबल और टिकाऊ समाधानों पर केंद्रित हों जो न केवल वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करते हैं, बल्कि एक स्थायी प्रभाव भी पैदा करें। उन्होंने आईआईटी कानपुर से मिशन-मोड परियोजनाओं में शामिल होने का आग्रह किया जो विशेष रूप से प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से किसानों को उनके उत्पादन को मूल्यवान बनाकर सशक्त करे। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देकर आईआईटी कानपुर के पास भारत के कृषि परिदृश्य को बदलने, आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते बनाने और देश भर के लाखों किसानों की आजीविका में सुधार करने का अवसर है।

राज्यपाल ने की आईआईटी की सराहना

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार में अग्रणी के रूप में आईआईटी कानपुर की विशिष्ट विरासत की सराहना की और छात्रों को सार्थक सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नवाचार का मतलब सिर्फ़ नई तकनीक बनाना नहीं है, बल्कि यह समाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए विचारों को अपनाना है। उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति नवाचार से प्रेरित है और आईआईटी कानपुर जैसे संस्थान यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि इन प्रगतियों से सभी को फ़ायदा मिले। सही मार्गदर्शन के साथ भारत में नवाचार की प्रगति 2047 तक देश को आत्मनिर्भरता और विकास की ओर ले जाएगी।

इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री राकेश सचान, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल, उप निदेशक प्रो. ब्रज भूषण आदि मौजूद रहे।
कानपुर: नर्सिंग होम में करने वाली युवती से जबरन दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवती से जबरन दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया। पुलिस इस संबंध में तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

आरोपित कई बार जबरदस्ती करने की कोशिश की

पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कानपुर नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बनिया पुरवा गांव निवासी दुर्गेश निषाद पुत्र फत्तेलाल निषाद है। पीड़ित युवती एक निजी अस्पताल में काम करती थी। जहां पर ड्यूटी के दौरान वहीं पर कार्यरत आरोपित कई बार जबरदस्ती करने की कोशिश की। लेकिन वह किसी तरह बचती रही। हालांकि उक्त आरोपित कुछ दिन पहले युवती के कमरे तक जा पहुंचा जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।

युवती ने हिम्मत जुटाकर थाने में की शिकायत

इसके बाद पीड़ित युवती को सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। हालांकि पीड़ित युवती ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसके खिलाफ थाने में शिकायत किया। जिसे पुलिस गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी। कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
कानपुर:रोडवेज बस व ट्रक में टक्कर ,दो की मौत, पांच यात्री घायल

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के पास मंगलवार को ओवरटेक करने के दौरान रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए पांच यात्रियों को उपचार के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव निवासी मोहित यादव 25 वर्ष पुत्र बलराम सिंह यादव तथा रोडवेज बस चालक हमीरपुर जनपद के ढोल बुजुर्ग सरीला गांव निवासी प्रवीण कुमार 27 वर्ष पुत्र दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। प

हादसे में घायल औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र में स्थित बलिदादपुर गांव निवासी विजय 50 वर्ष और उसकी पत्नी प्रेमलता 45 वर्ष, हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के जुरहठी गांव निवासी राजेश 40 वर्ष पुत्र भवानीदीन, बरेली के जोखमपुर गांव निवासी अब्दुल कादिर 40 वर्ष, कानपुर नगर के डब्लू ब्लॉक केसव नगर नियर गुलमोहर स्कूल के पास निवासी मनप्रीत सिंह 30 वर्ष पुत्र नरेन्द्रपाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि मंगलवार सुबह राठ डिपो की रोडवेज बस कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रही थी और सामने आ रहा डंफर अचानक ओवरटेक करते समय भिड़ गए। भिड़ंत इतनी तेज हुई की ट्रक व बस के ड्राइवरों की मौत हो गई और हादसे में पांच यात्री घायल हो गए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर रोड से हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम दोनों शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

सपा मुखिया ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार, कहा- पीडीए के नारे से सीएम के पेट में हो रहा दर्द

कानपुर। भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सीसामऊ का चुनाव विशेष परिस्थितियों में रहा है। यहां जबरदस्ती चुनाव कराया जा रहा है। बीजेपी के कुछ लोग इस कोशिश में है कि चुनाव हो जाय। जिस तरह से सरकार ने झूठे मुकदमे लगाकर कार्रवाई की, उसकी वजह से हम सबको चुनाव के लिए जाना पड़ा। ये चुनाव केवल कानपुर का चुनाव नहीं है। कानपुर नगर के जीआईसी परिसर में बुधवार को सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर पर क्या फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की है। सरकार के प्रतीक बुलडोजर के खिलाफ जो टिप्पणी की है। वह लोकतंत्र पर विश्वास करने वाला है और उसका स्वागत करता हूं। विधायक जेल से बाहर आएंगे। उनकी पत्नी कभी बाहर नहीं निकली ,लेकिन परिस्थिति ऐसी बनी कि आज उन्हें सपा प्रत्याशी बनाकर उतारा गया। नसीम रिकार्ड मतों से जीतने जा रही हैं। इसलिए बीजेपी वाले घबराए और डरे हैं। हमारे सीएम पीडीए के बारे में नहीं जानते। पीडीए के नारे से उनके पेट में दर्द हो रहा है। साइकिल का हैंडल जब से हाथ ने पकड़ा है, घबराए घूम रहे हैं। नौजवान हजारों की संख्या में प्रयागराज में बैठा है। मांग कर रहा है कि परीक्षा कराओ। वन नेशन वन इलेक्शन वाले परीक्षा नहीं करा पा रहे। आयोग नौकरी नहीं दे पा रहा है। इससे पूर्व सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव सुख का चुनाव नहीं कष्ट का चुनाव है। हम पर थोपा गया। उन लोगों ने सोचा कि सोलंकी क्यों सीसामऊ जीतता है। उसको नहीं मालूम सीसामऊ ही सोलंकी परिवार है। इरफान दो साल से जेल में है। डरा नहीं है शेर है। हारने के लिए मशहूर है जो, उसे टिकट दिया है। इस पर उनकी हैट्रिक है। नसीम सोलंकी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से बहुत हिम्मत मिल रही है। सीसामऊ की जनता जो डरी हुई उनका हौसला अफजाई कर रहें है।
कानपुर: कार सवार लुटेरों ने पिकअप से लूटा सात लाख का पान मसाला,मुकदमा दर्ज

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में कंठीपुर गांव के समीप कार सवार लुटेरों ने रविवार रात एक निजी पान मसाला कंपनी की पिकअप गाड़ी से सात लाख का पान मसाला लूट ले गए। लुटेरे पहले पिकअप चालक और क्लीनर की असलहे के दम पर पिटाई की और सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि एक निजी पान मसाला कंपनी के निदेशक पवन गुप्ता ने रविवार देर रात सजेती थाने में सूचना दिया कि उनकी कंपनी की पिकअप गाड़ी से चालक व क्लीनर लगभग सात लाख का मसाला लोड करके सप्लाई करने जा रहे थे। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने पिकअप को रोककर असलहा दिखाकर चालक व क्लीनर की पहले पिटाई की और वारदात से लगभग 15 किलोमीटर दूर ले जाकर सड़क के किनारे फेंक दिया। लुटेरे पिकअप में मौजूद लगभग 7 लाख का पान मसाला लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके अपराधियों की तलाश कर रही है।