सीतामढ़ी में बन रही वातानुकूलित पुलिस चौकी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के धार्मिक और पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में पूर्वांचल की सबसे बेहतरीन वातानुकूलित पुलिस चौकी का निर्माण सीतामढ़ी मंदिर परिसर में हो रहा है। सीतामढ़ी पुलिस चौकी का निर्माण श्री सीता समाहित स्थल ट्रस्ट करा रहा है। करीब 80 लाख की लागत से बनने वाली चौकी का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। नए साल में यह चौकी पुलिस महकमे को समर्पित कर दी जाएगी। कोइरौना थाना क्षेत्र में स्थित सीतामढ़ी मंदिर और आसपास की सुरक्षा के लिए वर्ष 2000 में प्रदेश के तत्कालीन गृह राज्यमंत्री रंगनाथ मिश्र ने सीतामढ़ी में पुलिस चौकी की स्थापना कराई थी। पूर्व में मंदिर के प्रवेश द्वार पर सीतामढ़ी पुलिस चौकी ट्रस्ट के भवन में चल रही थी। भवन पुराना और जर्जर हो गया था। इससे बारिश के सीजन में पुलिस के जवानों को जहां दिक्कत होती वहीं पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता। था। ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी पं अतुल पुंज ने सीतामढ़ी पुलिस चौकी के लिए नए भवन बनवाने का भरोसा दिया था। कुछ महीने पूर्व उसे मूर्त रूप देने की कवायद शुरू की गई।वर्तमान में पूर्वांचल के सबसे बेहतरीन पुलिस चौकी का निर्माण अंतिम चरण में है। ट्रस्ट के प्रबंधक कैलाश चंद्र ने बताया कि चौकी निर्माण पर 80 लाख रुपये से अधिक खर्च होगा।इंजीनियर अशोक सिंह और ठेकेदार विजय तिवारी ने बताया कि 43 फिट लंबे और 32 फिट चौड़ाई वाले भवन में 10 बेड क्षमता के पुरुष महिला कांस्टेबल के लिए दो रेस्ट रूम, इंचार्ज रेस्ट रूम, कार्यालय, महिला- पुरुष शौचालय, किचेन, बड़ा बरामदा के साथ चौकी में दो एसी, 24 घंटे बिजली, सोलर कनेक्टिविटी आदि आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है।भवन निर्माण पूरा हो चुका है। नए भवन को आकर्षक लुक और फाइनल टच दिया जा रहा है। नए वर्ष में भवन में पुलिस चौकी विधिवत काम करने लगेगी।
Jan 01 2025, 18:24