भदोही में खोए हुए 125 फोन पुलिस ने किए बरामद:मालिकों को लौटाए, 23 लाख है मोबाइल की कीमत
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नव वर्ष के पूर्व संध्या पर जिले के 125 लोगों की खोया हुआ मोबाइल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने उन्हें देकर उनके चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया। पुलिस अधीक्षक को लगातार जनता दर्शन व जनसुनवाई में खोए हुए मोबाइल की शिकायत मिल रही थी। जिस पर टीम गठित कर खोए हुए मोबाइल की तलाश का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद 23 लाख की कीमत की खोया हुआ मोबाइल को पुलिस बरामद कर लिया और मोबाइल स्वामी को मंगलवार को पुलिस लाइन में सुपुर्द कर दिया गया। अब तक एक करोड़ चार लाख कीमत की मोबाइल स्वामी को दिया गया।
बता दे कि जिले में जनता दर्शन व जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन को लगातार खोए हुए मोबाइल की शिकायत मिल रही थी । जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने खोए हुए मोबाइल के बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर खोए हुए मोबाइल बरामद करने का कड़ा निर्देश दिया था । जिस क्रम में गठित पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद मंगलवार को नव वर्ष के पूर्व संध्या पर खोए हुए 125 मोबाइल बरामद किए गए । जिनकी मोबाइल खोया था उनका फोन से सूचित कर पुलिस लाइन बुलाया गया। जहां पर पुलिस अधीक्षक के हाथों उनका मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया । मोबाइल मिलते ही लोगों ने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए एसपी का अभार जताया। बरामद किए गए 125 मोबाइल की कीमत कल 23 लाख बताई गई। 1 वर्ष में पुलिस अधीक्षक ने 600 हुए मोबाइल फोन को उनके स्वामी को सौपा गया। अब तक कुल एक करोड चार लाख की कीमत की मोबाइल बरामद किया जा चुका है।
Dec 31 2024, 18:41