सोमवती अमावस्या पर सुहागिन महिलाओं ने किया पीपल पूजा
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने सोमवती अमावस्या के अवसर पर पीपल पेड़ का पूजन-अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की।इस अवसर पर सुबह से ही महिलाएं गंगा स्नान करने के उपरांत पूजन का समान लेकर पीपल पेड़ की पूजन करने पहुंची। साथ ही व्रतियों ने पीपल पेड़ की गंगा जल, फुल, प्रसाद अर्पित कर सौभाग्यवती एवं धन धान्य की मन्नत मांगी। पूजन के दौरान सुहागिन महिलाओं ने पीपल पेड़ की 108 बार परिक्रमा करते हुए प्रत्येक परिक्रमा के दौरान कच्चे धागे, प्रसाद, तील, जौ, सिंदूर एवं फुल डालते हुए पूजन किया।
बताया जाता है कि पीपल वृक्ष की पूजा सुहागिन महिलाएं प्राचीन काल से करती आ रही है। धार्मिक कथाओं में भी वर्णित है कि सोना धोबिन एक सुहागिन महिला थी। जब उसके पति की मृत्यु हो गई तो उन्होंने अपने पति को जीवित करने के लिए पीपल पेड़ की पूजा अर्चना की थी ।सोमवती अमावस्या का दिन सौभाग्य से जुड़ा होता है। इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। शिव और शक्ति के आशीर्वाद से उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और पति की आयु भी बढ़ती है।
Dec 31 2024, 18:36