*10 तक जमा होंगे अटल आवासीय विद्यालय के प्रवेश फार्म
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। श्रम विभाग द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा सोनभद्र में कक्षा 6 व कक्षा 9 वीं में चयन हेतु प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म जनपद के विभिन्न कार्यालयों में वितरित किया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि आवेदन फॉर्म प्राप्त करने व जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है तथा प्रवेश परीक्षा 16 फरवरी 2025 को विंध्याचल मंडल के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में दिन में 11 बजे से एक बजे तक सम्पन्न होगी।
उन्होंने बताया कि उक्त फॉर्म जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस व श्रम प्रवर्तन अधिकारी के कार्यालयों से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किए जा सकते हैं तथा आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर दस जनवरी शाम पांच बजे तक जनपद के श्रम प्रवर्तन अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म नि:शुल्क है। बताया कि विस्तृत जानकारी जनपद के आधिकारिक वेबसाइट www.bhadohi.nic.in पर उपलब्ध है। जहां से सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि जारी
ज्ञानपुर। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित उत्तर मध्यमा प्रथम व द्वितीय की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि परिषद द्वारा जारी कर दी गई है। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि उत्तर मध्यमा प्रथम व द्वितीय की क्रमश: भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व गृह विज्ञान आदि के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि 20 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के मध्य परिषद द्वारा निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा जनपद के विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर में उक्ति तिथियों में संपन्न कराई जाएगी।




Dec 30 2024, 17:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k