178 झोलाछाप को नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बेपटरी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लौटाने के लिए सीएमओ डॉ. एसके चक ने कमर कस लिया है। जिले के 178 झोलाछाप को नोटिस जारी कर उनसे सात दिन के अंदर जवाब मांगा जाएगा। जवाब न देने वाले झोलाछाप को क्लीनिक बंद करनी पड़ेगी। जिले में अक्सर झोलाछाप को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं।
विभागीय कार्रवाई के बाद भी झोलाछाप धड़ल्ले से क्लिनिक चलाकर उपचार करते हैं। अब ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई को लेकर विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने जिले में 178 झोलाछापों की लिस्ट तैयार की है। इन सभी से सात दिन के अंदर जवाब मांगा जाएगा। जवाब न देने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये झोला झाप डॉक्टर बिना पंजीकरण के क्लीनिक चला रहे हैं। जब स्वास्थ्य महकमा की टीम जांच करने पहुंचती है, तो संविदाकर्मी के इशारे पर झोलाछाप डॉक्टर शटर गिरा कर पहले ही गायब हो जाते हैं। ज्ञानपुर, गोपीगंज, औराई, चौरी, दुर्गागंज, जंगीगंज, ऊंज, अभोली, दानुपुर, भदोही, सर्रोई, वेदपुर, असनावं, गडेरियापुर, महजूदा, सुरियावां आदि स्थानों पर अवैध तरीके से झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक चला रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग के पास कोई रिकार्ड नहीं है। यदि कभी कुछ अनहोनी हो जाती है।नोटिस भेजने का कार्य शुरु किया जाएगा। यह नोटिस पोस्ट के माध्यम से जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने गोपीनीय तरीके से पता करवाया है कि कहा झोलाछाप बैठते हैं। इसके बाद नोटिस तैयार किया गया है।
Dec 30 2024, 17:34