नहीं बन सका अल्ट्रासाउंड, अब अस्पताल में लगेगी नई मशीन
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में आठ माह बाद भी अल्ट्रासाउंड मशीन दुरूस्त नहीं हो सकी है। अल्ट्रासाउंड न होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से अब शासन से नई मशीन की मांग की गई है।
अल्ट्रासाउंड मशीन की तकनीकी खामी दूर करने चार बार इंजीनियर आ चुका है, लेकिन कमी दूर नहीं हो सकी है। अब नया अल्ट्रासाउंड मशीन मिलने पर ही लोगों को सहूलियत मिल सकेगी।
जिले के दो से ढ़ाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला जिला चिकित्सालय में बीते आठ महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है। इससे मरीजों की सांसत बढ़ गई है। मशीन की मरम्मत के लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं मिली। कंपनी से चार बार इंजीनियर को बुलाया गया, लेकिन वे मशीन को सही नहीं कर सके। इसके बाद सौ शय्या अस्पताल से अल्ट्रासाउंड मशीन जिला अस्पताल लाई गई, लेकिन तकनीकी खामियां के कारण वह भी इंस्टाॅल नहीं हो सका है। अस्पताल प्रशासन की ओर से अक्तूबर, नवंबर में शासन को पत्राचार करके नई अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग किया गया था। लेकिन अभी तक नहीं मिला है। उम्मीद है कि 2025 में मशीन लग जाएगी। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग शासन से किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही मशीन मिलेगी।
रोजाना एक हजार की ओपीडी
जिला चिकित्सालय में रोजाना एक हजार की ओपीडी होती है। इसमें से 30 से 35 गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंचती है। जिन्हें जांच पड़ताल कर दवा उपलब्ध कराई जाती है। चिकित्सक के सलाह पर उन्हें निजी सेंटर से अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है। क्योंकि इसी के माध्यम से गर्भ में पल रहे बच्चे के मूवमेंट का पता चलता है। रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक दवा देते हैं।
Dec 30 2024, 17:23